क्रेन ने कुचला, मां व  बहन गंभीर रूप से घायल

  • जूस की रेहड़ी लगाता है पिता, प्री नर्सरी क्लास में पढ़ती थी ढोली
  • क्रेन चालक के खिलाफ केस दर्ज
  • सिरसा में स्कूल से घर लौटी रही बच्ची

सिरसा। खाजा खेड़ा रोड पर क्रेन चालक ने एक बच्ची को कुचल दिया। दुर्घटना में बच्ची की मां व बड़ी बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल में दाखिल करवाया। घटना की सूचना मिलने पर सब्जी मंडी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।

क्रेन चालक के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने घायल मां का बयान दर्ज करके अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम बुधवार सुबह सिविल हॉस्पिटल में किया गया। जानकारी के अनुसार खाजा खेड़ा निवासी सुरेश कुमार जूस की रेहड़ी लगाता है। उसकी 7 वर्षीय बेटी चंचल कक्षा पहली व 3 वर्षीय ढोली प्री नर्सरी कक्षा में लाला जगन्नाथ स्कूल में पढ़ती है। गत दिवस उसकी पत्नी हेमा कुमार बच्चों को स्कूल से लेने गई थी।

तेज रफ्तार क्रेन ने तीनों को टक्कर मार दी

स्कूल की छुट्टी होने के बाद हेमा अपनी बेटी चंचल व ढोली को लेकर घर लौट रही थी कि गत्ता फैक्टरी के पास पीछे से तेज रफ्तार क्रेन ने तीनों को टक्कर मार दी। हेमा व चंचल टक्कर से सड़क पर जा गिरे जबकि ढोली को क्रेन ने कुचल दिया। इसके बाद क्रेन चालक मौके से फरार हो गया।

राहगीरों ने घायल हेमा व चंचल को तुरंत सिविल हॉस्पिटल में दाखिल करवाया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ढोली के शव को कब्जे  में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया।

नशे में था क्रेन चालक

बताया जाता है कि क्रेन चालक नशे में था और बहुत ही लापरवाही से तेज गति में क्रेन चला रहा था। बता दें कि कुछ दिनों पहले बस स्टैंड के पास भी क्रेन की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई थी।

जल्द पहचान की जाएगी

पुलिस का कहना है कि हेमा का बयान दर्ज करे अज्ञात चालक के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसकी पहचान कर ली जाएगी। क्रेन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। बुधवार दोपहर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Also Read: सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से धूम मचा रहा गाना Sapna Choudhary New Song Jhumke Released

Read Also : अर्पिता ने आर्यन और इमली के लिए एक डेट प्लान की Imlie Serial Update

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube