होम / Murder in Panchkula : बेटी के बर्थडे पर ही पिता को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया, खुशियां पलभर में मातम में बदलीं

Murder in Panchkula : बेटी के बर्थडे पर ही पिता को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया, खुशियां पलभर में मातम में बदलीं

BY: • LAST UPDATED : December 31, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Murder in Panchkula : पंचकूला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें बेटी की बर्थडे पार्टी के दौरान पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। हमले में मृतक के तीन दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Murder in Panchkula : बर्थडे पर किया हुआ था पार्टी का आयोजन

जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान शुभम के रूप में हुई है। शुभम ने अपनी बेटी प्रियांशी के छठे जन्मदिन पर सोमवार रात पार्टी का आयोजन किया हुआ था। शुभम के परिवार के साथ उसके 3 दोस्त भरत, साहिल और गोल्डी भी पार्टी में मौजूद थे।

रात करीब 10 बजे शुभम अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर निकला, तभी बिंदर, दीप, गोलू, मुखबिर और कैटी चारों युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों ने शुभम की छाती पर कई बार वार कर डाले। इसी बीच बीच-बचाव करने आए शुभम के दोस्तों पर भी चाकू से हमला किया गया। घटना के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया। वहीं, शुभम के तीनों दोस्तों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

New Year 2025: नए साल के जश्न में डूबा हरियाणा, प्रशासन ने भी कर लिए पुख्ता इंतजाम, बाइकों पर गेड़ियां मारना पड़ सकता है भारी

मामूली बहस बनी वारदात की वजह

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपियों और शुभम के बीच मामूली बहस हुई थी, जो कि बड़े हमले का कारण बनी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और परिवार में मातम का माहौल है।

Accident in Panipat : साल के अंतिम दिन भी हुआ हादसा, तेल टैंकर और 2 ट्रैक्टरों की भिड़ंत में एक की गई जान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT