India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Civil Hospital : ख़बर हरियाणा में सोनीपत से सामने आ रही है कि जहां नागरिक अस्पताल में सरेआम गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। परिसर में करीब तीन घंटे तक बदमाशों ने हंगामा हुआ। अस्पताल में तैनात कर्मचारी ने मदद के लिए डायल-112 पर शिकायत दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम अपनी कार्यवाही करने लगी तो हमलावरों ने पुलिस कर्मचारियों के सामने फिर से कर्मचारी के साथ मारपीट व धमकियां दी।
नागरिक अस्पताल की ओपीडी नंबर-20 में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुरजीत बुधवार को अपने कमरे के बाहर ड्यूटी पर तैनात था। ओपीडी में चिकित्सक दिव्यांग मरीजों का चेकअप कर रहे थे। जिसके चलते उसे अन्य मरीजों को रोकने के लिए बोला। उसी दौरान आदित्य नाम का कर्मचारी जोकि अस्पताल में लिफ्ट ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है, वह ओपीडी के सामने आया। उसने अपने जानकार मरीज को चिकित्सक ने दिखाने के लिए कहा। उसने इंतजार करने के लिए कहा तो विरोध करने लगा। उसके बाद हाथापाई पर उतर आया।
किसी तरह बचाव करने के बाद वह जिला स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में चला गया। जहां मामले को लेकर डायल-112 पर सूचना दी। टीम के पहुंचने पर जब उसे कार्यालय से बाहर बुलाया। बाहर आने पर पुलिस कर्मचारियों के सामने कपिल नाम के युवक ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। उसके बाद कई युवकों ने उसके साथ हाथापाई व गाली-गलौज की। पुलिस कर्मचारियों ने बीच-बचाव करके उसे छुड़वाया। उसके बाद भी हमलावर युवक अस्पताल परिसर में कई घंटे तक मौजूद रहे। मामले को लेकर सेक्टर-27 शहर थाना व अस्पताल प्रबंधन को शिकायत दी है।
फिलहाल दोनों पक्षों की तरफ से थाने में शिकायत दी गई है। मामले की गंभीरता से जांच करने का दावा पुलिस द्वारा किया गया है पुलिस जांच अधिकारी अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी की रिकार्डिंग भी खंगाली गई है। गुंडागर्दी किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी। मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया है। गुंडागर्दी किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी। दिशा-निर्देश मिलने पर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। नागरिक अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला फिलहाल शांत हो चुका है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।