ADVERTISEMENT
होम / हरियाणा / Departmental Exams Datesheet Released: अप्रैल माह में होने वाली विभिन्न विभागों की विभागीय परीक्षाओं की डेटशीट जारी

Departmental Exams Datesheet Released: अप्रैल माह में होने वाली विभिन्न विभागों की विभागीय परीक्षाओं की डेटशीट जारी

BY: India News Editor • LAST UPDATED : March 9, 2022, 10:34 pm IST
ADVERTISEMENT
Departmental Exams Datesheet Released: अप्रैल माह में होने वाली विभिन्न विभागों की विभागीय परीक्षाओं की डेटशीट जारी

Departmental Exams Datesheet Released

Departmental Exams Datesheet Released

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
Departmental Exams Datesheet Released: हरियाणा सरकार (Haryana Government) की केन्द्रीय परीक्षा कमेटी (CENTRAL EXAMINATION COMMITTEE) ने अप्रैल माह में होने वाली विभिन्न विभागों की विभागीय परीक्षाओं (Departmental Exams) की डेटशीट जारी की है। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि ये परीक्षाएं प्रात:कालीन और सायंकालीन सत्र में सार्थक गवर्नमेंट इंटिग्रेटिड सीनियर सैकेण्डरी स्कूल (Sarthak Government Integrated Senior Secondary School) सेक्टर-12ए, पंचकूला में संचालित की जाएंगी।

क्रिमिनल लॉ का पहला पेपर 4 अप्रैल को

उन्होंने बताया है कि असिस्टेंट कमिश्नर, एक्स्ट्रा असिस्टेंट कमिश्नर और ईएसीज के पद के उम्मीदवारों व तहसीलदारों के लिए क्रिमिनल लॉ का पहला पेपर तथा वन विभाग की फॉरेस्ट लॉ की परीक्षा, पशुपालन एवं डेयरी विभाग तथा मत्स्य पालन विभाग के लिए अकाउंट्स पेपर, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के लिए ग्रुप- I पेपर-ए तथा वन्य प्राणी संरक्षण विभाग के लिए लेखा और विभागीय नियम पेपर 4 अप्रैल, 2022 को प्रात: 10:00 बजे से 1:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, असिस्टेंट कमिश्नर्स, एक्स्ट्रा असिस्टेंट कमिश्नर और ईएसीज के पद के उम्मीदवारों व तहसीलदारों के लिए सिविल लॉ का पेपर, वन विभाग के लिए लैंड रेवेन्यू पेपर, पशुपालन एवं डेयरी विभाग व मत्स्य पालन विभाग के लिए विभागीय नियम पेपर तथा पंचायती राज विभाग (इंजीनियरिंग ग्रुप) के उप-मण्डल अधिकारी के लिए आईपीडब्ल्यूडी स्पेसिफिकेशन्ज पेपर 4 अप्रैल, 2022 को ही सायंकालीन सत्र में दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक संचालित किया जाएगा।

क्रिमिनल लॉ का दूसरा पेपर 5 अप्रैल को

प्रवक्ता ने बताया कि असिस्टेंट कमिश्नर्स, एक्स्ट्रा असिस्टेंट कमिश्नर और ईएसीज के पद के उम्मीदवारों व तहसीलदारों के लिए क्रिमिनल लॉ का दूसरा पेपर, वन विभाग के लिए प्रोसिजऱ एण्ड अकाउंट्स, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के लिए ग्रुप-1 पेपर-बी का आयोजन 5 अप्रैल, 2022 को प्रात:कालीन सत्र में 10:00 बजे से 1:00 बजे तक होगा। इसी प्रकार, असिस्टेंट कमिश्नर्स, एक्स्ट्रा असिस्टेंट कमिश्नर और ईएसीज के पद के उम्मीदवारों व तहसीलदारों के लिए वित्तीय नियमों का पेपर, वन विभाग के लिए हिन्दी पेपर, सहकारिता विभाग के लिए अकाउंट्स पेपर और पंचायती राज विभाग (इंजीनियरिंग ग्रुप) के उप-मण्डल अधिकारियों के लिए डिजाइन- II पेपर का आयोजन इसी दिन बाद दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक किया जाएगा।

क्रिमिनल लॉ का तीसरा पेपर 6 अप्रैल को

उन्होंने बताया कि असिस्टेंट कमिश्नर्स, एक्स्ट्रा असिस्टेंट कमिश्नर और ईएसीज के पद के उम्मीदवारों के लिए क्रिमिनल लॉ का तीसरा पेपर (जेल सहित), व तहसीलदारों के लिए क्रिमिनल लॉ का तीसरा पेपर (जेलों को छोडक़र), जेल विभाग के लिए सब्जेक्ट-1 (परिशिष्ट रहित पंजाब जेल पुस्तका) और खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के लिए ग्रुप- II (बजट एण्ड अकाउंट्स) पेपर 6 अप्रैल, 2022 को प्रात: 10:00 बजे से बाद दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

इसी प्रकार, असिस्टेंट कमिश्नर्स, एक्स्ट्रा असिस्टैन्ट कमिश्नर्ज और ईएसीज के पद के उम्मीदवारों व तहसीलदारों के लिए राजस्व कानून का पहला पेपर, जेल विभाग के लिए सब्जेक्ट- II (परिशिष्ट तथा अन्य मामलों सहित पंजाब जेल पुस्तका) पेपर, पंचायती राज विभाग (इंजीनियरिंग ग्रुप्स) के उप-मण्डल अधिकारियों के लिए मैन्यूअल ऑर्डर्स, अकाउंट्स एण्ड ऑफिस प्रोसीजर और चुनाव विभाग के सहायक या चुनाव कानूनगो के लिए चुनाव कानून का पेपर उसी दिन सायंकालीन सत्र में बाद दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

प्रशासनिक व लेखा नियम पेपर 7 अप्रैल को

प्रवक्ता ने बताया कि असिस्टेंट कमिश्नर्स, एक्स्ट्रा असिस्टेंट कमिश्नर्स और ईएसीज के पद के उम्मीदवारों व तहसीलदारों के लिए लोकल फण्ड्स पेपर, जेल विभाग के लिए सब्जेक्ट- III (क्रिमिनल लॉ) पेपर, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के लिए ग्रुप- III (वैधानिक अधिनियम व नियम) पेपर और चुनाव विभाग के सहायक या चनाव कानूनगो के लिए प्रशासनिक व लेखा नियम पेपर 7 अप्रैल, 2022 को प्रात: 10:00 बजे से बाद दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

इसी प्रकार, असिस्टेंट कमिश्नर्स, एक्स्ट्रा असिस्टैन्ट कमिश्नर्ज और ईएसीज के पद के उम्मीदवारों व तहसीलदारों के लिए राजस्व कानून का दूसरा पेपर, जेल विभाग के लिए सब्जेक्ट- IV (वित्तीय नियम) पेपर, पंचायती राज विभाग (इंजीनियरिंग ग्रुप) के उप-मण्डल अधिकारियों के लिए मेन्टेनेन्स ऑफ टी एण्ड पी अर्थ मुविंग एण्ड रोड मेकिंग मशीनरी पेपर तथा चुनाव विभाग के लिए जेएसएस/एसटी, क्लर्क या मुहरिर के लिए चुनाव कानून पेपर उसी दिन बाद दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

जेल विभाग के लिए हिंदी का पेपर 8 अप्रैल को

उन्होंने बताया कि असिस्टेंट कमिश्नर्स, एक्स्ट्रा असिस्टेंट कमिश्नर्स और ईएसीज के पद के उम्मीदवारों के लिए भाषा (हिन्दी) पेपर तथा तहसीलदारों के लिए पटवारी का क्षेत्रमिति (मेन्सुरेशन) पेपर, जेल विभाग के लिए सब्जेक्ट- V (भाषा हिन्दी) पेपर 8 अप्रैल, 2022 को प्रात: 10:00 बजे से बाद दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार, तहसीलदारों के लिए उर्दू पेपर और कृषि विभाग/बागवानी विभाग के लिए अकाउंट्स पेपर, पंचायती राज विभाग (इंजीनियरिंग ग्रुप्स) के उप-मण्डल अधिकारियों के लिए एस्टीमेटिंग पेपर उसी दिन बाद दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

आबकारी एवं कराधान विभाग के पेपर 11 से 13 अप्रैल तक

प्रवक्ता ने बताया कि आबकारी एवं कराधान विभाग के लिए पेपर 11 से 13 अप्रैल, 2022 तक संचालित किए जाएंगे। सब्जेक्ट- I (लॉ ऑफ क्राइम्स) का पेपर 11 अप्रैल को प्रात: 10:00 बजे से 1:00 बजे तक तथा सब्जेक्ट- II (आबकारी कानून) पेपर उसी दिन सायंकालीन सत्र में 2:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

इसी प्रकार, सब्जेक्ट- III (अलाइड टैक्सिज) पेपर 12 अप्रैल को प्रात: 10:00 बजे से 1:00 बजे तक तथा सब्जेक्ट- IV (बिक्री कर कानून) पेपर सायंकालीन सत्र में 2:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। सब्जेक्ट- V (बुक कीपिंग) पेपर 13 अप्रैल को प्रात:कालीन सत्र में 10:00 बजे से 1:00 बजे तक तथा सब्जेक्ट- VI (कम्प्यूटर ऑप्रेशन) का पेपर सायंकालीन सत्र में 2:00 बजे से 5:00 बजे तक संचालित किया जाएगा।

आवेदन को आखिरी तारीख 20 मार्च

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक अधिकारी या कर्मचारी को निर्धारित फार्म में अपने पूरे विवरण के साथ अपने विभागाध्यक्ष या प्रशासकीय सचिव को 20 मार्च, 2022 तक आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय परीक्षा कमेटी द्वारा किसी भी प्रत्यक्ष आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

Also Read : UP Election 2022 Phase 7 Voting उत्तर प्रदेश में सातवें चरण का मतदान खत्म, 54 सीटों के लिए करीब 57 फीसद वोटिंग

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Haryana Government

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT