भाजपा नेता इंद्रजीत के बाद अब बीरेंद्र सिंह ने भी साधा भाजपा पर निशाना
पवन शर्मा, चंडीगढ़:
अहिरवाल की गरमाई राजनीति के बाद शनिवार को बांगर में भी राजनीति में अज्ञातवास भोग रहे नेता अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा पर जमकर गरजे। इससे सत्ता पाने की तड़प कहें या कुछ और, लेकिन देवीलाल को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बहाने हरियाणा की राजनीति गरमा गई है। (Devi Lal Jayanti)
जींद की इनेलो रैली में वैसे तो मंच पर कई ऐसे नेता नजर आए, लेकिन मुख्य रूप से भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह को लेकर चर्चा अधिक रही। जो बीरेंद्र सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह का गुणगान करते नहीं थकते थे, उन्होंने किसान आंदोलन के बहाने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। यहां तक कि प्रदेश सरकार का नाम लिए बिना कहा कि जो लोग जात-पात के नाम पर हमें बांटने का प्रयास करेंगे, उनको करारा जवाब दिया जाएगा।
इसमें कोई दो राय नहीं कि बीरेंद्र सिंह ने इस मंच पर जाकर ठीक उसी प्रकार से आंख तरेरी हैं जिस प्रकार वे कांग्रेस में रहते कांग्रेस के नेताओं के लिए आंखें तरेरी करते थे। हरियाणा राजनीति में ये भी एक अध्याय जुड़ जाएगा कि विरोधी दल के मंच को केंद्र व राज्य में अपने दल की सत्ता रहते किसी नेता ने साझा किया हो। लोगों का कहना है कि मंच पर चढ़कर भाजपा आलाकमान को ठीक वैसा ही संदेश दिया है जैसा भाजपा नेता राव इंद्रजीत ने झज्जर में रैली कर किया था।
मच पर इनेलो ने पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल, जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम डॉ. फारूक अबदुल्ला ने भी देवीलाल के जन्मदिन पर लोगों को संदेश देने का प्रयास किया कि राजनीति में पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला का कद प्रदेश तक ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी जाना जाता है।
खाने की इन 4 चीजों की वजह से कलियुग में घटती जा रही है उम्र,…
India News(इंडिया न्यूज) mp news: उज्जैन में कुत्तों के आतंक की घटनाएं कम नहीं हो…
India News (इंडिया न्यूज),Dehradun: देहरादून DM सविन बंसल की संस्तुति के बाद आबकारी सचिव ने…
UP Crime News: मैनपुरी के बेवर में जब एक महिला की तबियत खराब होती है…
India News CG (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में महंगाई को लेकर नए आंकड़े जारी हुए…
India News(इंडिया न्यूज) UP News: यूपी के बाराबंकी जिले में पुलिस टीम पर हमला करने वाले…