होम / इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, वल्गर मजाक को लेकर कह दी ऐसी बात, भूल पाना होगा मुश्किल

इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, वल्गर मजाक को लेकर कह दी ऐसी बात, भूल पाना होगा मुश्किल

BY: • LAST UPDATED : February 18, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), India’s Got Latent: फेमस youtuber रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इंडियाज गॉट लेटेंट में पेरेंट्स को लेकर भद्दा मजाक के बाद उनकी मुश्किलों में इजाफा होता जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में FIR दर्ज हुई है। इतनी मुश्किलों इलाहाबादिया इन्हें रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाने के लिए पहुंचे। वहीँ इन्हे लेकर मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट के जबरदस्त फटकार लगाने के बाद उन्हे रिहा कर दिया गया।

  • शॉ पर लगाई गई पाबंदी
  • कोर्ट ने लगाई फटकार

CM Nayab Saini: हरियाणा सरकार की तरफ से प्रदेश की महिलाओं को नायब तोहफा, खबर जानकर उड़ जाएंगे होश

शॉ पर लगाई गई पाबंदी

आपकी जानकारी के लिए बता दें इंडिया गॉट लेटेंट का अब यहीं पर अंत चुका है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने इंडिया गॉट लेटेंट शो करने पर पाबंदी लगाने की जानकारी दी है। इसी के साथ रणवीर का पासपोर्ट भी जब्त करने के आदेश दिए गए हैं। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर को आदेश दिया है कि वो बिना इजाजत के देश से बाहर कदम नहीं रख सकते। आपकी जानकारी के लिए बता दें, रणवीर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर महाराष्ट्र और असम में दर्ज FIR को जोड़ने और गिरफ्तारी से संरक्षण दिए जाने की मांग की थी।

Haryana Goverment: नायब सरकार का बड़ा फैसला, हरियाणा की इस पॉलिसी में होने जा रहा बदलाव

कोर्ट ने लगाई फटकार

इसी के साथ साथ सुप्रीम कोर्ट ने वल्गर मजाक को लेकर इलाहाबादिया को जबरदस्त फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा है कि इनके दिमाग में गंदगी भरी है। ऐसे व्यक्ति का केस हम क्यों सुनें। पॉपुलर होने का मतलब ये नहीं कि आप कुछ भी बोलेंगे। आप लोगों के माता पिता की बेइज्जती कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि आपके दिमाग मे गन्दगी है। जिस विकृत मानसिकता का प्रदर्शन किया गया है, उससे पूरा समाज शर्मिंदा होगा। इस फारत्कार के बाद इलाहाबादिया शायद ही सोशल मीडिया पर नजर आएं।

दुनिया का सबसे अमीर आदमी चंगेज खान का है दीवाना, इनकी तरह करना चाहते हैं ज्यादा बच्चे पैदा, खुद किया खुलासा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT