करनाल में किसानों के धरने का चौथा दिन
इंडिया न्यूज, करनाल:

जिला सचिवालय पर किसानों के धरना का शुक्रवार को चौथा दिन है। इस दिन किसानों ने धरने की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ की। धरने में दिन प्रतिदिन किसानों की भीड़ भी बढ़ती जा रही है। किसानों ने बसताड़ा टोल पर लाठीचार्ज में मारे गए सुशील काजल को याद किया। साथ ही उस घड़ी को याद किया जब पिपली में लाठीचार्ज हुआ था।

Read More करनाल: टावर पर चढ़ा किसान

वहीं ये भी बता दें कि सरकार ने सुरक्षा को लेकर भी 40 कंपनी तैनात की हुई हैं। 5 एसपी, 25 डीएसपी, 40 इंस्पेक्टर भी लगाए गए हैं। 10 कंपनियों में बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ और आरएएफ भी शामिल हैं। धरने के चौथे दिन एक भाग को महिलाओं को लिए अलग कर दिया गया है।

Read More करनाल: किसान आंदोलन को वकीलों ने दिया समर्थन, शाम को पंजाब से पहुंचेगा जत्था

जबकि दूसरे भाग में मंच को सजाया गया है। जहां पर माइक सैट, संचालक रहेंगे वहीं तीसरे भाग में धरने पर पहुंचे पुरुषों के लिए है। उल्लेखनीय है कि तीन मांगों में से एक भी मांग न मानने के विरोध में किसान लघु सचिवालय के पास ढेरा जमाए हुए हैं, लगातार यहां पर किसानों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है।

लंगर में तरह-तरह के व्यंजन तैयार किए जा रहे

उधर, किसानों की लगातार भीड़ के मद्देनजर हलवाइयों को लंगर के लिए बिठा दिया गया है। भंडारे के दौरान तरह-तरह की व्यंजन तैयार किए जा रहे हैं। किसानों के लिए चाय, जलेबी, लस्सी और कई व्यंजन तैयार किए जा रहे हैं।