ADVERTISEMENT
होम / हरियाणा / Firing In Karnal: विकास कॉलोनी में देर रात फायरिंग से दहशत, अज्ञात बदमाश फरार

Firing In Karnal: विकास कॉलोनी में देर रात फायरिंग से दहशत, अज्ञात बदमाश फरार

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : August 23, 2024, 1:25 pm IST
ADVERTISEMENT
Firing In Karnal: विकास कॉलोनी में देर रात फायरिंग से दहशत, अज्ञात बदमाश फरार

Firing In Karnal

India News (इंडिया न्यूज),Firing In Karnal: करनाल की विकास कॉलोनी में बुधवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब गली नंबर 6 में अज्ञात बदमाशों ने एक घर पर फायरिंग कर दी। घटना रात करीब 12 बजे की है, जब परिवार के सदस्य सोने की तैयारी कर रहे थे। बदमाशों ने घर के बाहर से फायरिंग की, जिससे खिड़की के शीशे टूट गए और कुछ चीजें बिखर गईं।

देर रात फायरिंग से फैली दहशत 

पीड़ित परिवार के मुखिया सुरेश कुमार ने बताया कि घर के सभी लोग खाना खाकर अपने बिस्तर पर जा रहे थे, तभी अचानक फायरिंग की आवाज सुनाई दी। गोली खिड़की में जाकर लगी, जिससे खिड़की के शीशे चकनाचूर हो गए। घटना से परिवार में दहशत का माहौल पैदा हो गया। सुरेश कुमार ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को  पूरी घटना की जानकारी दी।

अज्ञात बदमाशों की तलाश जारी

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस ने सुरेश कुमार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, ताकि बदमाशों का सुराग मिल सके। फिलहाल, अज्ञात बदमाशों की तलाश जारी है। घटना के बाद से विकास कॉलोनी में डर का माहौल है, और लोग इस घटना को लेकर चिंतित हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।

Haryana Paper Leak Case: हाईकोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार को 5 साल की सजा, 8 साल पुराना है मामला

Tags:

haryana crime newsIndia newsKarnal news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT