Govt Announces New Social Media Rules सोशल मीडिया को अधिकारियों की जवाबदेही होगी तय, सरकार सख्त

डॉ रविंद्र मलिक, चंडीगढ़ :
Govt Announces New Social Media Rules :
आज के दौर में सोशल मीडिया पर कोई भी जानकारी कुछ ही पल में उपलब्ध होती है और सोशल मीडिया से कुछ छुपा भी नहीं है। चाहे चुनावों की बात या फिर शेयर मार्केट या फिर सरकार द्वारा जनता कोई जानकारी मुहैया करवाने का, हर जगह सोशल मीडिया की भूमिका अहम होती जा रही है।

इसी कड़ी में सामने आया है कि अब हरियाणा सरकार ने सभी विभागों को पत्र जारी कर दिया है कि वो सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट बनाएं। इसमें सभी तरह के सोशल मीडिया पर विभागीय जानकारी शेयर करनी होगी। पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा 20 जनवरी 2022 को लेटर जारी किया गया है और सभी विभागों को जल्दी ही इस बारे में जवाब देना है।

साथ ही कहा गया है कि सभी विभागाध्यक्षों को सोशल मीडिया अकाउंट्स के हैंडलिंग के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्त करनी होगी। सरकार ने साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया अकाउंट की जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाना होगा। ऐसे में नए आदेश आते ही सभी कई विभागों में तो हड़कंप की स्थिति थी और मामले को लेकर सीनियर अधिकारी सोशल मीडिया अकाउंट पर एक दूसरे से राय लेते नजर आए।

ऐसे में नए आदेश से एक तरफ साफ हो गया है अधिकारियों कौन केवल हर विभागीय जानकारी से अपडेट रहना होगा, बल्कि सोशल मीडिया के जरिए अन्य को सही जानकारी के बारे अपडेट करना होगा। रूटीन के काम पहले की तरह जारी रहेंगे।

फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, कू समेत हर एप पर होगा अकाउंट Govt Announces New Social Media Rules

जारी लेटर में साफ किया गया है कि कई सोशल मीडिया एप और मंच पर जानकारी साझा करनी होगी। विभागों को फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर जानकारी डालनी होगी। इसके अलावा कू एप को भी एड किया गया है। विभागों को कू एप पर जानकारी साझा करनी होगी। बता दें कि कू स्वदेशी एप है और इस कदम को एक तरह से स्वदेशी तकनीक और एप को दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।

हर जानकारी डालनी होगी सोशल मीडिया पर, फेक न्यूज पर होगी नजर

जारी लेटर में लिखा गया है कि सभी विभागों को हर जरूरी जानकारी तो सोशल मीडिया पर डालनी ही होगी, इसके अलावा विभागों को लेकर अन्य सोशल मीडिया पर डाली गई जानकारी का खंडन विभागीय एप किया जाएगा। इसके अलावा सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी विभागों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी शेयर करनी होगी।

हर विभाग को सोशल मीडिया अकाउंट हैंडलिंग के लिए नोडल अधिकारी लगाना होगा

उपरोक्त के अलावा जारी आदेश में ये भी कहा गया है कि हर विभाग को सोशल मीडिया अकाउंट चलाने के एक नोडल अधिकारी अप्वाइंट करना होगा। अगर किसी विभाग के बारे कहीं कोई गलत जानकारी या फेक न्यूज़ चल रही है तो संबंधित विभाग के सोशल मीडिया नोडल अधिकारी को ऐसा करने वालों के खिलाफ समय पर सटीक कदम उठाना होगा। लेटर में लिखा गया है कि किसी भी विभाग, बोर्ड और निगमों के हैड की भी इसको लेकर जवाबदेही तय की गई है।

सोशल मीडिया अकाउंट चलाने के लिए एक्सपर्ट्स, बजट भी चाहिए

वहीं दूसरी तरफ ये भी माना जा रहा है कि सभी विभागों को सोशल मीडिया अकाउंट्स की हैंडलिंग के लिए एक्सपर्ट्स व आईटी स्टाफ की जरूरत पड़ेगी। साथ ही सोशल मीडिया चलाने के लिए आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर की भी आवश्यकता पड़ेगी और इसके लिए बजट चाहिएगा।

हालांकि इस बारे अभी शुरुआती तौर पर कुछ क्लियर नहीं है लेकिन उम्मीद है इसको लेकर भी चीजें साफ हो जाएंगी। नए आदेशों से साफ है कि अब सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को भी अब सोशल मीडिया के इस्तेमाल में पारंगत होना होगा ताकि जरूरत के लिहाज से वो काम को अंजाम दे सकें।

नोडल अधिकारी को कई तरह की जानकारी देनी होगी

किसी भी विभाग में सोशल मीडिया हैंडलिंग को लेकर अप्वाइंट किए गए नोडल अधिकारी को अपने और सोशल अकाउंट के बारे में कई तरह की जानकारी देनी होगी। पूरी जानकारी को diprsocial@mail.com मेल आईडी पर डालना होगा। इसमें विभाग का नाम बताना होगा, इसके अलावा नोडल अधिकारी का नाम भी मेल पर इंगित करना होगा।

साथ ही नोडल अधिकारी को अपने डेसिगनेशन के बारे में जानकारी देनी होगी। साथ ही बताना होगा कि विभाग कितने सोशल मीडिया अकाउंट को रन कर रहा है। साथ मेल आईडी भी बतानी होगी और कांटेक्ट नंबर भी जारी करना होगा। उपरोक्त मेल आईडी हरियाणा जन संपर्क विभाग की है और इस पर आने वाली जानकारी को लेकर भी जवाबदेही तय की गई है।

लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों का नपना तय

सरकार के आदेशों में स्पष्ट तौर पर विभाग, विभागाध्यक्ष और सोशल मीडिया अकाउंट के बनाए जाने वाले नोडल अधिकारी की जवाबदेही तय की गई है। अगर कोई संबंधित जिम्मेदारी के निर्वहन में लापरवाह बरतते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी एक तरह से तय है।

जारी आदेशों के अनुसार मुख्यमंत्री खुद पूरे मामले पर नजर रखेंगे और जल्दी ही मामले को लेकर रिव्यू बैठक लेंगे। सरकार मामले को लेकर सख्ती के मूड में नजर आ रही है। ऐसे में ये भी साफ है कि आने वाले समय में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को सोशल मीडिया का भी पूरा ज्ञान होना आवश्यक होगा।

Read More : 198 PT Ambulance and 47 MMU स्वास्थ्य मंत्री ने 198 पीटी एम्बुलेंस और 47 एमएमयू को राज्य को समर्पित की

Connect With Us: Twitter Facebook

Harpreet Singh

Content Writer And Sub editor @indianews. Good Command on Sports Articles. Master's in Journalism. Theatre Artist. Writing is My Passion.

Recent Posts

Skin Care Tips: इन 3 तरीकों से रोक सकते हैं बढ़ती उम्र, चेहरे से गायब हो जाएंगी झुर्रियां

India News (इंडिया न्यूज़)Skin Care Tips: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां आना एक…

2 hours ago

पेस बैटरी के डूबते करियर को बचा गई ये टीम, इन 2 दिग्गजों की डूबती नैया को भी दिया सहारा

IPL 2025 Mega Auction KKR: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।…

6 hours ago

बढ़ते प्रदूषण की वजह से Delhi NCR के स्कूल चलेंगे हाइब्रिड मोड पर, SC ने नियमों में ढील देने से कर दिया इनकार

Air Pollution News: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को दिल्ली सरकार को निर्देश…

7 hours ago

तीन मर्दों से भी नहीं भरा महिला का मन, चार बच्चों को छोड़ ‘नए प्यार’ के लिए उठाई ये कदम, अब पुलिस ने भी कर लिए हाथ खड़े

India News UP(इंडिया न्यूज़)Up News: यूपी के ज्योतिबा फुले नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने…

7 hours ago

केंद्रीय मंत्रिमंडल के इन फैसलों से आपके जीवन में आने वाला है ये बड़ा बदलाव, जान लीजिए वरना कहीं पछताना न पड़ जाए

Union Cabinet Approved This Schemes: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार (25 नवंबर, 2024) को कई महत्वपूर्ण…

7 hours ago

Sambhal Violence: ‘लोकतंत्र पर काला धब्बा…; संभल हिंसा को लेकर गिरिराज सिंह का बड़ा बयान ; उठाई ये बड़ी मांग

India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence:भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने…

8 hours ago