ADVERTISEMENT
होम / हरियाणा / 5 महीने के पोते की उसी के दादा ने ली जान, झाड़ियों से बरामद हुआ शव

5 महीने के पोते की उसी के दादा ने ली जान, झाड़ियों से बरामद हुआ शव

BY: Sachin • LAST UPDATED : July 8, 2022, 1:56 pm IST
ADVERTISEMENT
5 महीने के पोते की उसी के दादा ने ली जान, झाड़ियों से बरामद हुआ शव

Grandfather Killed his own Grandson, Body Recovered from Bushes

इंडिया न्यूज़, Haryana Crime News: हरियाणा के पानीपत जिले में सोतेले दादा ने अपने पोते को जान से मारने का मामला सामने आया है। 5 महिने के कार्तिक का शव जींद के रेलवे लाइन के पास से झाड़ियों में खुन से लतपत पड़ा मिला। हरियाणा पुलिस ने कार्तिक के शव को जींद से बरामद कर लिया है। इस घटना को कार्तिक के सोतेले दादा ने अंजाम दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया की मामले को गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्यों को इकट्ठा किया गया है।

जानकारी के अनुसार जींद में नागरिक अस्पताल के पीछे से गुजरने वाली जींद और पानीपत,रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में एक बच्चे का शव बरामत हुआ है। रेलवे लाइन के पास से गुजर रहे लोगो ने शव को देखकर तुरंत पुलिस को सूचित किया। जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस, सिविल लाइन थाना पुलिस और पानीपत थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद शव की जांच कर घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया की इस बच्चे का चार दिन पहले अपहरण किया गया था।

इस प्रकार दिया घटना को अंजाम

पुलिस स्टेशन में कैलाश ने शिकायत दर्ज कर आरोपी दादा के खिलाफ करवाया कैस दर्ज करवाया है। उसने बताया की वह दुर्गा मंदिर किशनपुरा का स्थाइ निवासी है। जानकारी में बताया की 4 जुलाई 2022 सुबह के समय उसके सोतेला पिता चंद्रगुप्त ने उसके बच्चे कार्तिक को उठा कर ले गया था। कैलाश ने बहुत बार अपने बच्चे के बारे में पूछा परंतु उसके सोतेले पिता ने कुछ नही बताया। लड़के का कहना है कि इस अपराध में उसकी दादी भी शामिल थी। पुलिस ने धारा 365 व 120-बी के तहत केस दर्ज कर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुछताछ में आरोपी ने बच्चे को जींद में बताया

कैलास अपने बेटे की तलाश में इधर उधर देखता रहा लेकिन कोई जानकारी नही मिली। अपने बच्चे और पिता को देखने के लिए जीटी रोड स्थित निमार्णाधीन गुरुद्वारे के पास पहुंचा। वहां के सेवादारों ने बताया की चंद्रगुप्त वह रोजाना यहां आकर खाना खाता है। जिसके बाद कैलास अपने सोतेले पिता के निमार्णाधीन गुरुद्वारे के पास उसके आने का इंतजार करने लगता है। उसने लोगो की मदद से आरोपी दादा को पकड़ लिया। पास के लोगो ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पुछताछ में चंद्रगुप्त ने बताया की उसने बच्चे को जींद में किसी को दिया है।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT