ADVERTISEMENT
होम / हरियाणा / गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश उत्सव : सुरक्षा चाक चौबंद, देशभर से पहुंच रही संगत

गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश उत्सव : सुरक्षा चाक चौबंद, देशभर से पहुंच रही संगत

BY: Mukta • LAST UPDATED : April 24, 2022, 1:05 pm IST
ADVERTISEMENT
गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश उत्सव : सुरक्षा चाक चौबंद, देशभर से पहुंच रही संगत

गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश उत्सव

इंडिया न्यूज़, पानीपत

हिंद दी चादर’ श्री गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाश उत्सव पर हरियाणा के पानीपत जिले में आयोजित कार्यक्रम शुरू हो चुका है। कार्यक्रम में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अनेक प्रबंध किये हुए हैं। इसको लेकर प्रशासन ने चप्पे चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया है इनके साथ ही कुछ ड्रोन भी पंडाल पर नज़र बनाये हुए हैं। यंहा गुरु का अटूट लंगर चलेगा। इसके साथ ही वाहनों के लिए उचित पार्किंग की व्यवस्था की हुई है जिससे आमजन को परेशानी न हो।

बहुत संख्या में पहुंच चुकी संगत

प्रदेश भर से करीब दो लाख से अधिक लोगों की संगत आने का अनुमान है। प्रकाश पर्व के लिए भव्य एवं विशाल स्टेज तैयार की है। 22 क्विंटल फूलों का इस्तेमाल करके लगातार दिन-रात 50 घंटे की मेहनत के बाद 24 कारीगरों ने इसे तैयार किया है। साध संगत के लिए 60 एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है।

ई-रिक्शा लेकर जा रहे समागम तक

पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के बाद लोगों को पैदल नहीं चलना पद रहा। यहां से ई-रिक्शा उन्हें समागम तक ले जा रहे हैं । पार्किंग स्थल पर लोगों के पानी पीने के लिए उचित प्रबंध है।

भव्य एवं विशाल स्टेज

प्रकाश पर्व के लिए भव्य एवं विशाल स्टेज तैयार की है। 22 क्विंटल फूलों का इस्तेमाल करके लगातार दिन-रात 50 घंटे की मेहनत के बाद 24 कारीगरों ने इसे तैयार किया है। यहीं पर गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश होगा और शाम तक शब्द-कीर्तन होगा।

फूलों की सजावट के लिए यहां पहुंचे : कारीगर भोला राम

यहां काम कर रहे कारीगर भोला राम ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से विशेषत: फूलों की सजावट के लिए यहां पहुंचे हैं। उनके साथ 24 कारीगरों ने यहां काम किया है। 50 घंटे दिन-रात तक मेहनत करने के बाद स्टेज को सजाया है।

4 क्विंटल गुलाब के फूलों के साथ अन्य कई तरह के फूल लगाए

इसके लिए 4 क्विंटल गुलाब के फूल, 8 क्विंटल मार्गरेट के फूल, 5 क्विंटल पीले रंग के गेंदे के फूल और 5 क्विंटल नारंगी रंग के गेंदे के फूल का इस्तेमाल किया गया है।
भोलाराम ने बताया कि सजावट के लिए ढ़ाई क्विंटल हरी मेथी का भी इस्तेमाल किया गया है। 50 किलो मैदे की लेई भी बनाई गई थी, जिसे लगाकर फूलों को चिपकाया गया। उन्होंने श्रद्धाभाव से कार्यक्रम के अनुरूप भव्य स्टेज बनाया है।

चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से अधिकारियों समेत करीब दो हजार पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी तैनात की गई है। इसके अलावा सिविल ड्रेस में पुलिस में भी सीआईडी और अन्य सुरक्षा बलों की टीमें भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद है।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने पंचायतों को बताया भारतीय लोकतंत्र का स्तंभ

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT