होम / हरियाणा / Haryana Cabinet Expansion Update: देवेंद्र बबली और कमल गुप्ता बने कैबिनेट मिनिस्टर, कईयों का ख्वाब टूटा

Haryana Cabinet Expansion Update: देवेंद्र बबली और कमल गुप्ता बने कैबिनेट मिनिस्टर, कईयों का ख्वाब टूटा

BY: India News Editor • LAST UPDATED : December 28, 2021, 6:55 pm IST
ADVERTISEMENT
Haryana Cabinet Expansion Update: देवेंद्र बबली और कमल गुप्ता बने कैबिनेट मिनिस्टर, कईयों का ख्वाब टूटा

Haryana Cabinet Expansion Update

डॉ रविंद्र मलिक, चंडीगढ़:
Haryana Cabinet Expansion Update: आखिरकार इंतजार की घड़ी समाप्त हुई और 28 दिसंबर को भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार (BJP-JJP Coalition Government) की तरफ मंत्रिमंडल विस्तार को अंजाम दे दिया गया। भाजपा (BJP) का तरफ से हिसार सीट से विधायक कमल गुप्ता (Kamal Gupta) और जजपा (JJP) कोटे से टोहाना सीट से बड़े अंतर से चुनावी जीत दर्ज करने वाले देवेंद्र बबली (Devendra Babli) को कैबिनेट मिनिस्टर बना दिया गया। मंगलवार को शाम 4 बजे मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राजभवन में कार्यक्रम रखा गया था लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) ने दिन ही में मीडिया को इस बारे में अवगत करवा सभी कयासों और अनुमानों को विराम लगा दिया।

आज समाज ने 27 दिसंबर को इन दोनों विधायकों के मंत्री बनने की जानकारी दी थी। लेकिन इन दोनों के मंत्री बनने के बाद कई अन्य दावेदार विधायकों के कैबिनेट मिनिस्टर की कुर्सी पाने का ख्वाब धूमिल हो गया। ये तो तय ही था कि कुर्सी के लिए सीएम मनोहर एक आशीर्वाद जरूरी था। वहीं ये भी बता दें अंदरूनी जानकारी के अनुसार बबली निरंतर जजपा पर मंत्रिमंडल विस्तार का दबाव बना रहे थे।

कमल गुप्ता की संघ में खासी पकड़ Haryana Cabinet Expansion Update

बता दें कमल गुप्ता की आरएसएस में खासी पकड़ है जिसका इनाम उनको बतौर कैबिनेट मिनिस्टर की कुर्सी के रूप में मिला। लगातार उनके मंत्री बनने की चर्चा थी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राजभवन में आयोजित कार्यक्रम से पहले ही मुहर लगा दी। बता दें कि गुप्ता लंबे समय से संघ में सक्रिय हैं और सभी मुद्दों पर खासी पकड़ रखते हैं। सभी समीकरणों व पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उनका मंत्री बनना इसलिए पहले से ही तय माना जा रहा था। इसके अलावा उनकी मुद्दों पर भी खासी पकड़ है।

बबली की नाराजगी भी दूर करना जरूरी थी जजपा के लिए 

ये बात किसी से नहीं छिपी है कि देवेंद्र बबली लंबे समय से जजपा हाईकमान व डिप्टी सीएम दुष्यंत (Deputy CM Dushyant) से नाराज रहे। उन्होंने भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला को रिकॉर्ड वोटों के अंतर से मात दी थी और जब कैबिनेट का गठन हुआ था तो वो अपना मंत्री पद तय मानकर चल रहे थे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बाद में उन्होंने पार्टी के खिलाफ एक तरह से मोर्चा खोल दिया था।

हालांकि बाद में उनकी डिप्टी सीएम दुष्यंत व उनके पिता अजय के साथ सुलह हो गई। इसके बाद ही माना जा रहा था कि मंत्रिमंडल विस्तार में उनको कुर्सी मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ बबली की ताजपोशी को इस नजरिए से भी देखा जा रहा है, बराला पार्टी अब इतने ताकतवर नहीं रहे। अब देखना ये होगा कि आने वाले समय में दोनों के बीच क्या समीकरण रहेंगे ।

जजपा ने लंच डिप्लोमेसी का सहारा लिया 

सीएम मनोहर लाल द्वारा जजपा कोटे से बबली के नाम की घोषणा के बाद पार्टी ने लंच का आयोजन किया गया। एक तरह से कहें तो लंच डिप्लोमेसी के जरिए डिप्टी सीएम दुष्यंत ने अन्य विधायकों को समझाने की कोशिश की। राजनीतिक जानकारों की मानें तो कई अन्य विधायक जो कि पद की दौड़ में थे, उनको मनाया व समझाया गया कि ये फैसला क्यों लिया गया। पार्टी की तरफ अमरदीप ढांडा का नाम भी चर्चा में था तो ईश्वर सिंह भी निरंतर दौड़ में बने थे। लेकिन पार्टी की तरफ बबली को ही तवज्जो दी गई जैसा कि पहले माना जा रहा था।

जातीय समीकरणों ने भी अहम भूमिका निभाई

वहीं दूसरी तरफ दोनों पार्टियों की तरफ से जातीय समीकरणों को भी ध्यान में रखा गया। जैसा कि आज समाज ने 27 दिसंबर के अंक में पहले भी बता दिया था कि कैबिनेट के विस्तार में जातीय समीकरण की अहम भूमिका रहेगी। बता दें कि कमल गुप्ता वैश्य बिरादरी से हैं और भाजपा का इस बिरादरी में खासा वोट बैंक हैं। वहीं दूसरी तरफ देवेंद्र बबली जाट बिरादरी से हैं और इस बात से हर कोई इत्तेफाक रखता है कि जजपा को गत विधानसभा चुनाव में जाट समुदाय ने जमकर वोट डाली। ऐसे में पार्टी इस जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए जाट समुदाय के बबली की ताजपोशी की।

दोनों पार्टियों के विधायकों को लगा धक्का

भाजपा व जजपा के कई विधायक निरंतर कुर्सी के लिए दिल्ली के चक्कर काट रहे थे तो कई अपने आकाओं की शरण में थे। भाजपा से निरंतर निर्मल चौधरी,(Nirmal Choudhary) सीमा त्रिखा (Seema Trikha) और अभय यादव (Abhay Yadav) का नाम लगातार चर्चा में था। इसके अलावा भी कई विधायक हर संभव प्रयास कर रहे थे। वहीं जजपा में जैसा कि ऊपर इंगित है, अमरजीत ढांडा (Amarjeet Dhanda) और ईश्वर सिंह (Ishwar Singh) लगातार प्रयासरत थे, लेकिन उनकी उम्मीदों को धक्का लगा।

मंत्रिमंडल में फेरबदल नहीं होने से कई मंत्रियों की जान में जान आई

वहीं ये बात भी रह रह कर चर्चा में थी कि कमजोर कार्यशैली वाले कई मंत्रियों के विभागों में या तो फेरबदल हो सकता है या फिर उनकी मंत्रिमंडल से रवानगी हो सकती है। लेकिन जब सामने आया कि मंत्रिमंडल में फिलहाल विस्तार ही हो रहा है तो उनकी जान में जान आई। कईयों को उनकी कुर्सी खिसकने का भी अंदेशा था लेकिन 28 दिसंबर को शाम तक सामने आया कि आने वाले समय में यही मंत्रिमंडल रहेगा, न कोई नया मंत्री बनेगा और ना कोई रुखसत किया जाएगा।

कैबिनेट में जातीय समीकरण पर नजर

विस्तार के बाद मंत्रिमंडल पूरा हो गया। अब अगर जातीय समीकरणों की बात करें तो बता दें कि सबसे ज्यादा 5 मिनिस्टर जाट समुदाय से हैं। इनमें डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जेपी दलाल, कमलेश ढांडा, रणजीत सिंह और देवेंद्र बबली शामिल हैं। वहीं पंजाबी बिरादरी से 2 स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल और होम मिनिस्टर अनिल विज हैं। एससी वर्ग से बनवारी लाल और अनूप धानक है। ब्राह्मण बिरादरी से मूलचंद शर्मा, बनिया से कमल गुप्ता, गुज्जर से कंवर पाल और यादव वर्ग से ओपी यादव हैं।

Read More: Corona Infection Increased in Delhi एक्शन में आई केजरीवाल सरकार, रात 10 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू, ग्रेप लागू

Connect With Us: Twitter Facebook

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

सौरभ शर्मा केस में पड़ोसियों ने जांच एजेंसीओं की कार्रवाई पर उठाएं सवाल! कहा..’जांच किस एजेंसी की…’
सौरभ शर्मा केस में पड़ोसियों ने जांच एजेंसीओं की कार्रवाई पर उठाएं सवाल! कहा..’जांच किस एजेंसी की…’
ये शख्स देगा Manmohan Singh के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि, जानें अंतिम संस्कार को लेकर क्या कहता है शास्त्र
ये शख्स देगा Manmohan Singh के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि, जानें अंतिम संस्कार को लेकर क्या कहता है शास्त्र
विराट कोहली की गंदी बेइज्जती करने लगे ऑस्ट्रेलिया के लोग, पिटते-पिटते बच गए, सामने आया अब तक का सबसे शॉकिंग वीडियो
विराट कोहली की गंदी बेइज्जती करने लगे ऑस्ट्रेलिया के लोग, पिटते-पिटते बच गए, सामने आया अब तक का सबसे शॉकिंग वीडियो
Indore: बीच सड़क पर 18 बार चाकू से वार कर युवक की बेरहमी से हत्या, इलाके में सनसनी
Indore: बीच सड़क पर 18 बार चाकू से वार कर युवक की बेरहमी से हत्या, इलाके में सनसनी
Mahakumbh 2025: 2025 के महाकुंभ में बनेगा नेत्र परीक्षण का वर्ल्ड रिकॉर्ड! सुविधाओं पर पूरा फोकस
Mahakumbh 2025: 2025 के महाकुंभ में बनेगा नेत्र परीक्षण का वर्ल्ड रिकॉर्ड! सुविधाओं पर पूरा फोकस
Road Accident: खगड़िया में पिकअप वाहन ने 5 लोगों को रौंदा, दो बच्चों की मौत और तीन घायल
Road Accident: खगड़िया में पिकअप वाहन ने 5 लोगों को रौंदा, दो बच्चों की मौत और तीन घायल
MahaKumbh 2025: श्रद्धालुओं की सुरक्षा सबसे पहले! मॉक ड्रिल का आयोजन, स्वास्थ्य विभाग और जवान मौके रहेंगे तैनात
MahaKumbh 2025: श्रद्धालुओं की सुरक्षा सबसे पहले! मॉक ड्रिल का आयोजन, स्वास्थ्य विभाग और जवान मौके रहेंगे तैनात
ED Action: हुलास पांडे के ठिकानों पर ED का छापा, आय से अधिक संपत्ति का मामला
ED Action: हुलास पांडे के ठिकानों पर ED का छापा, आय से अधिक संपत्ति का मामला
Mahakumbh 2025: फर्जी वेबसाइट बनाने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़! 4 आरोपी गिरफ्तार
Mahakumbh 2025: फर्जी वेबसाइट बनाने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़! 4 आरोपी गिरफ्तार
बड़ा हादसा: राजनांदगांव में सिलेंडर ब्लास्ट से बड़ा हादसा,हादसे की वजह आई सामने
बड़ा हादसा: राजनांदगांव में सिलेंडर ब्लास्ट से बड़ा हादसा,हादसे की वजह आई सामने
यशस्वी के रन आउट पर आपस में भिड़े संजय मांजरेकर और इरफान पठान, गरमाया माहौल, यहां भी निकली कोहली की गलती?
यशस्वी के रन आउट पर आपस में भिड़े संजय मांजरेकर और इरफान पठान, गरमाया माहौल, यहां भी निकली कोहली की गलती?
ADVERTISEMENT