संबंधित खबरें
कैसा रहा Om Prakash Chautala का सियासी सफर? किस्से सुनकर रह जाएंगे हैरान
Om Prakash Chautala Death: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का हुआ निधन! राजनीति में शोक की लहर
नहीं सहेगा राजस्थान, कांग्रेस का BJP पर हमला, सरकार के वादों की पोल खोलने का अभियान"
गोलीकांड में बाल-बाल बचे सुखबीर सिंह बादल को क्यों हुई धार्मिक सज़ा? जानें क्या थी वजह
Jind News: जींद में पराली जलाने पर 163 किसानों पर FIR, 3.45 लाख का जुर्माना वसूला
Haryana Crime News: गन्नौर में तेज रफ्तार ट्रक ने कंटेनर को मारी टक्कर, 2 घायल
इंडिया न्यूज, Haryana News। Haryana civic elections : भाजपा ने हरियाणा के 46 शहरों में होने वाले निकाय चुनाव अकेले लड़ने का फैसला लिया है। भाजपा (BJP) ने हरियाणा में अपनी गठबंधन सरकार जननायक जनता पार्टी (JJP) को किनारे कर दिया है। भाजपा (BJP) के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ (OP Dhankar) ने यह जानकारी दी
बता दें कि भाजपा ने यह फैसला हिसार में दो दिन से चल रही प्रदेशस्तरीय बैठक में लिया। वहीं भाजपा (BJP) का यह निर्णय डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) के लिए बड़ा झटका है जो निकाय चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ने की बात कहते आ रहे थे।
जैसा कि आपको पता ही है कि हरियाणा के हिसार में पिछले दो दिन से भाजपा (BJP) की मीटिंग चल रही थी। शनिवार शाम को हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष ओपी धनखड़ (OP Dhankar) ने ऐलान किया कि पार्टी निकाय चुनाव (civic elections) गठबंधन की जगह अकेले लड़ेगी।
जानकारी अनुसार भाजपा (BJP) नगर परिषदों में पार्टी निशान पर चुनाव लड़ेगी। नगर पालिकाओं में पार्टी निशान पर चुनाव लड़ने हैं या नहीं, इसका फैसला संबंधित जिले की पार्टी इकाई करेगी। निकाय चुनाव को लेकर हरियाणा भाजपा (BJP) की बैठक 1 जून को पंचकूला में होगी जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
बता दें कि जीजेयू के चौधरी रणबीर सिंह आडिटोरियम में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) की मौजूदगी में भाजपा के तमाम नेताओं ने निकाय चुनाव समेत विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया। बैठक में पार्टी कार्यक्रमों की समीक्षा के अलावा नए कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई। इस बैठक में गृहमंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) के साथ-साथ कई मंत्री और नेता मौजूद थे।
बैठक के बाद भाजपा (BJP) के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ (OP Dhankar) ने पत्रकारों से बात करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव भाजपा के लिए खास है। इन चुनावों में भाजपा के सामने कोई दूसरी पार्टी नहीं टिकेगी।
प्रदेश में सभी निकाय चुनाव जीतकर ट्रिपल इंजन वाली सरकार बनाने पर चर्चा चल रही है। भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है जो दूसरी पार्टियों से कही ज्यादा मजबूत और अनुशासित पार्टी है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) को इस मीटिंग में शामिल होने के लिए शनिवार सुबह 10 बजे हिसार पहुंचना था। प्रशासन इससे जुड़ी तैयारियों में लगा था लेकिन मुख्यमंत्री को अचानक दिल्ली जाना पड़ गया।
इसलिए वह साढ़े 11 बजे हिसार पहुंचे और नाश्ता करने के बाद 12 बजे जीजेयू (GJU) के चौधरी रणबीर सिंह आडिटोरियम (Chaudhary Ranbir Singh Auditorium) में चल रही भाजपा (BJP) की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में पहुंच गए।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : स्कूल प्रबंधकों को एमनेस्टी स्कीम के तहत 5 अगस्त तक बसों के बकाया टेक्स भरने की हिदायत
ये भी पढ़ें : पंजाब सरकार ने 424 वीआईपी लोगों की सुरक्षा में की कटौती, 671 पुलिस जवानों को बटालियन में रिपोर्ट करने के आदेश
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.