India News Haryana (इंडिया न्यूज), Child Kidnaping : पंचकूला के सेक्टर 6 के अस्पताल से 5 दिन के बच्चे का अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है। जी हां, पंचकूला सेक्टर 6 अस्पताल में देर रात की घटना बताई गई है। जिसको लेकर पूरी रात एरिया को लेकर चंडीगढ़ और पंचकूला पुलिस भिड़ती रही। पूरी रात परिवार कभी मनीमाजरा पुलिस स्टेशन तो कभी सेक्टर 6 की चौंकी के चक्कर लगाता रहा।
Narnaul Income Tax Raid : प्रतिष्ठित घी और चीनी व्यापारी के घर इनकम टैक्स का छापा, BSF की तैनाती
चंडीगढ़ के मनीमाजरा निवासीी महिला सुमन देवी ने बताया कि एक व्यक्ति मनीमाजरा डिस्पेंसरी में मिला था, जिसने उसे कहा था कि पंचकूला सेक्टर 6 हॉस्पिटल में उसकी अच्छी जान-पहचान है। पर जैसे वह व्यक्ति पंचकूला आया और बच्चे को लेकर कहा कि उसको वह खुद चेक करवाता है। आप इंतज़ार कीजिये। लेकिनन जब वह काफी देर तक नहीं आया तो मालूम हुआ कि वह बच्चे को लेकर फरार हो गया।
सुमन देवी ने बताया कि दो बेटियों के बाद बेटा पैदा हुआ है और डॉक्टर ने बच्चे को पीलिया बताया था। जिसका इलाज करवाने महिला पंचकूला सिविल हॉस्पिटल आई थी। हैरत की बात ये रही कि 7 से 8 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस ने पंचकूला के सेक्टर 6 हॉस्पिटल के कैमरे तक चेक नहीं किये।
Haryana Weather Update: हरियाणा का बदला मौसम, सुबह से जारी है बूंदा-बांदी, ठंडी हवाओं ने किया तंग
मनीमाजरा पुलिस ने बताया कि यह मामला पंचकूला का है। हमारा कोई एरिया नही बनता। क्योंकि बच्चा मनीमाजरा डिस्पेंसरी से सही सलामत गया है और वही जब पंचकूला पुलिस से बात की गई तो उनका कहना है। कि एरिया मनीमाजरा का है। क्योंकि ये किडनैपर युवती को वहीं की डिस्पेंसरी में मिला है। सुबह 4 बजे तक बच्चे की माँ और उसके पिता सेक्टर 6 के हॉस्पिटल के बाहर रोते दिखे।
Rewari : जबरन संबंध बनाने को मना किया तो सिरफिरे ने महिला को चाकुओं से गोद डाला, हालत गंभीर