India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fatehabad News : टोहाना शहर के रेलवे रोड स्थित कंबोज इन्वर्टर एंड बैटरी हाउस पर अचानक आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया। आग की सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक दुकान में रखा लाखों रुपए का समान आग की भेंट चढ़ चुका था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पड़ोसी दुकानदार विक्रम ने बताया कि इस आग से दुकान में काफी नुकसान हुआ है। आग का कारण शॉर्ट सर्किट है।
जानकारी अनुसार गांव पूर्ण मजरा के रहने वाले राजेंद्र सिंह ने 8 साल पहले दुकान शुरू की थी। दोपहर के समय अचानक दुकान से धुंआ आना शुरू हुआ तो आग धीरे धीरे तेज हो गई जिसके बाद आसपास के दुकानदार जमा हो गए और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई तो दमकल विभाग की गाड़ी आई जिसमें आग पर काबू पाया। राजेंद्र सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लगी थी जिससे उसकी दुकान में रखें 40 इनवर्टर, आर ओ सिस्टम, पंखे व अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया जिसकी कीमत करीबन एक लाख पचास हजार रुपए थी। उसने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।