India News Haryana (इंडिया न्यूज), Murder News : पानीपत की सैनी कॉलोनी में 34 वर्षीय युवक को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया और वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं परिजनों का आरोप है कि शराब कारोबारियों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
जानकारी मुताबिक मामला पानीपत के सैनी कॉलोनी का है जहां पर अरविंद नामक युवक जिसकी 34 वर्ष उम्र थी वह पिछले कुछ दिनों से सैनी कॉलोनी में शराब के ठेके के सामने अंडे की रेहड़ी लगाता था, जिसको लेकर अक्सर शराब के ठेकेदारों से उसकी कहानी होती थी जिसके चलते कुछ समय पहले अरविंद और ठेकेदारों में मारपीट हो गई जिसके चलते शराब के ठेके पर काम करने वाले लोगों के द्वारा अरविंद को बुरी तरह पीटा गया, जिसके बाद अरविंद के परिवार के लोगों को सूचना मिली।
उन्होंने अरविंद को वहां से उठाकर पानीपत के सिविल हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया जिसके चलते आज पानीपत के सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान अरविंद की मौत हो गई। परिवार वालों का आरोप है कि शराब के ठेकेदारों के द्वारा ही अरविंद को मारा गया है। उन्होंने इतनी बुरी तरह से अरविंद को पीटा की उसकी मौत हो गई जिसके चलते आज पूरे परिवार के लोग प्रशासन से अपील करते हुए ठेकेदार पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
परिवार वाले यह भी कह रहे हैं कि उनकी कार्रवाई में पुलिस प्रशासन के द्वारा ढील बरती जा रही है जिसके चलते अगर उनकी कार्रवाई नहीं होती तो वह अपनी मांग को लेकर उच्च अधिकारियों पर दिए जाएंगे। वहीं जाच अधिकारी कृष्ण लाल का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई है।