होम / Yamuna Action Plan : मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक, कहा – यमुना के पानी को ‘पीने योग्य’ बनाने के लिए करें हर संभव प्रयास

Yamuna Action Plan : मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक, कहा – यमुना के पानी को ‘पीने योग्य’ बनाने के लिए करें हर संभव प्रयास

BY: • LAST UPDATED : February 22, 2025
  • यमुना एक्शन प्लान को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamuna Action Plan : मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने शनिवार को डीसी कैम्प कार्यालय में यमुना एक्शन प्लान को लेकर सम्बंधित अधिकारियों की बैठक ली और इसकी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को इसको लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया, निगमायुक्त डॉ. पंकज यादव, एसडीएम समालखा अमित कुमार सहित विभिन्न सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Yamuna Action Plan : अधिकारी जमीनी स्तर पर काम करने में जुट जाएं

राजेश खुल्लर ने कहा कि पानीपत में यमुना के पानी को पीने योग्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास करें और धरातल पर काम कर इसकी एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर दें। उन्होंने कहा कि हम सबने पर्यावरण के साथ-साथ जल के महत्व को भी उतना ही समझना चाहिए जितना की हमारे शरीर के लिए भोजन की आवश्यकता है। जल में होने वाले प्रदूषण को लेकर अधिकारी जमीनी स्तर पर काम करने में जुट जाएं। क्योंकि यमुना का पानी पीने योग्य बने इसको लेकर सभी तरह के प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि इसकी एक विस्तृत रिपोर्ट आगामी सप्ताह में मुख्यालय भिजवाई जाए ताकि उस पर सरकार के दिशानिर्देशानुसार कार्य किया जा सके।

विचार-विमर्श कर यह रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी

उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर को आश्वासन दिया कि इसको लेकर निगम, सिंचाई विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पंचायती राज से जुड़े अधिकारी यमुना से लगते क्षेत्रों का दौरा कर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगे जिसमें सभी तकनीकी बिंदु शामिल होंगे। इस पर गहनता के साथ विचार-विमर्श कर यह रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी।

उसमें कोई चूक नहीं होनी चाहिए

मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने कहा कि रिपोर्ट सही तथ्यों पर आधारित हो और उसमें कोई चूक नहीं होनी चाहिए। समीक्षा बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता सुरेश सैनी, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता संजय शर्मा, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता प्रदीप कुमार के साथ-साथ निगम के डीएमसी अरुण भार्गव व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Mahakumbh Day 41 : महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ जारी, आज दोपहर तक 71 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान

Health Tips : क्या आप भी खाते हैं मैदे से बनी ब्रेड तो हो जाएं सावधान…, सेहत को हो सकते हैं बड़े नुकसान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT