India News Haryana (इंडिया न्यूज), Tragic Road Accident in Ambala : अंबाला के पास हुए एक सड़क हादसे ने एक महिला (27) और उसके बच्चे (8) की जान ले ली। हादसा उस समय हुआ जब परिवार बाइक पर सवार होकर परिवार उत्तर प्रदेश के बागपत के बढ़ौत में शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि यह हादसा अंबाला सिटी के पास ड्राइविंग 22 रेस्टोरेंट के पास स्थित पुलिया पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के सिलाना गांव निवासी फैजान और उसकी मां साजिदा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहे शहनवाज और उनका बेटा समर गंभीर रूप से जख्मी हो गए, उन्हें तुरंत अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी मालूम हुई है कि परिवार पंजाब में एक ईंट-भट्ठे पर काम करता है। बुधवार को शहनवाज अपनी पत्नी साजिदा दोनों बेटों फैजान और समर के साथ अपने साले की शादी में शामिल होने बढ़ौत जा रहे थे कि शादी में जाने की खुशी अचानक इस दर्दनाक घटना में बदल गई। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक चालक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
Faridabad : प्लाट की झाड़ियाें में मिले दो नवजात बच्चों के शव, इलाके में मच गया हड़कंप