होम / Robbery Gang Arrested : सीआईए स्टाफ नरवाना ने लूटपाट गिरोह के 4 सदस्यों को दबोचा, लूट की कई वारदातें कबूली, जानकर आप रह जाएंगे दंग

Robbery Gang Arrested : सीआईए स्टाफ नरवाना ने लूटपाट गिरोह के 4 सदस्यों को दबोचा, लूट की कई वारदातें कबूली, जानकर आप रह जाएंगे दंग

BY: • LAST UPDATED : February 20, 2025
  • नरवाना, उकलाना व टोहाना एरिया में देते थे लूट की वारदातों को अंजाम

  • वाहन चालकों से लूट की सात वारदातें कबूली

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Robbery Gang Arrested : जींद में सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम ने लूटपाट गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरोह नरवाना, उकलाना व टोहाना एरिया में वाहन चालकों से लूटपाट करते थे। पकड़े गए आरोपितों की पहचान तिलक नगर टोहाना निवासी रवि कुमार, गांधी नगर टोहाना निवासी मनजीत उर्फ मन्नू, आजाद नगर टोहाना निवासी खुशी राम उर्फ शीनू व गांव लोन निवासी विशाल के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में चारों ने वाहन लूट की 7 वारदातों को कबूल किया है।

Robbery Gang Arrested : टोहाना में आईजी कॉलेज के नजदीक बैठे हुए थे आरोपी

सीआईए स्टाफ नरवाना व थाना सदर नरवाना की एक टीम अपराधों की रोकथाम के लिए खरडवाल गांव के नजदीक मौजूद थी। टीम को सूचना मिली कि माह नवंबर, दिसंबर 2024 में नरवाना, उकलाना व टोहाना एरिया में काली स्कोर्पियो में सवार होकर लुटेरे गिरोह द्वारा वाहन चालकों के साथ लूट की वारदातें अंजाम दी गई थी। वारदातों में शामिल चारों आरोपित टोहाना में आईजी कॉलेज के नजदीक बैठे हुए हैं जिस पर सीआईए टीम ने छापेमारी कर चारों को गिरफ्तार कर लिया।

Child Kidnaping : पंचकूला अस्पताल से 5 दिन के बच्चे का अपहरण, दो बेटियों के बाद पैदा हुआ था बेटा, मचा हड़कंप

रात्रि में वाहन चालकों से लूट की वारदात को देते थे अंजाम

चारों आरोपितों से सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपितों ने बताया कि उनके गिरोह का सरगना गांव कनहेड़ी निवासी सूरज व आजाद नगर टोहाना निवासी दिनेश उर्फ गोली किराये पर स्कोर्पियो गाड़ी लेकर आते थे। जिसमें गिरोह के सात सदस्य सवार होकर रात्रि वाहन चालकों से लूट की वारदात को अंजाम देते थे। सूरज व दिनेश उर्फ  गोली ने करीब उक माह पहले टोहाना से एक व्यापारी से 50 लाख की फिरौती मांग ली थी। जिसमें दोनों आरोपित गिरफ्तार हो गए थे और वो हिसार जेल में बंद हैं।

Narnaul Income Tax Raid : प्रतिष्ठित घी और चीनी व्यापारी के घर इनकम टैक्स का छापा, BSF की तैनाती

इन वारदातों को कबूला

30 जनवरी को खरडवाल के निकट छोटा हाथी चालक से 16 हजार व मोबाइल फोन, चार नवंबर को को बिठमड़ा से भीमेवाला रोड पर तूड़े से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली चालक से मोबाइल फोन व 3500 रुपये की नगदी, करीब साढ़े तीन माह पहले समैन से बिठमड़ा रोड पर सब्जी से भरी पिकअप गाड़ी के चालक से मोबाइल फोन व रुपये, करीब सवा तीन माह पहले समैन गांव के नजदीक आयशर कैंटर में सवार तीन व्यक्तियों से मोबाइल फोन व आठ हजार की नगदी, तीन माह पहले समैन गांव के नजदीक आयशर कैंटर के चालक से मोबाइल फोन व रुपये, साढ़े तीन माह पहले टोहाना से नरवाना रोड पर राजस्थान नंबर की पिक अप गाड़ी के चालक को चोटें मार कर मोबाइल फोन व 11 हजार की नगदी, तीन माह पहले बिठमड़ा से सूरेवाला रोड पर तूड़े से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली चालक से मोबाइल फोन व रुपये छीने थे।
Animal Smuggling : गोहाना में पशु तस्करी, भैंसों से भरी पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर हिरासत में

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT