पाली क्रेशर जोन में काम करने वाले करीब तीन हजार प्रवासी मजदूरों के लिए रोटरी क्लब ग्रेस ने कोविड 19 टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया। इस मौके पर पाली क्रेशर जोन के प्रधान धर्मबीर भड़ाना, रोटरी क्लब ग्रेस के प्रधान हरीश मित्तल और कोरोना के नोडल अधिकारी डाक्टर मान सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस कैम्प में व्यवस्था को संभाला। कैम्प में आने वाले प्रवासी मजदूरों का पहले कोरोना रैपिड टेस्ट भी किया गया, जिसकी रिपोर्ट नेगिटिव आने पर ही उनको वैक्सीन लगाया गया।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
पाली क्रेशर जोन पर आज रोटरी क्लब ग्रेस फरीदाबाद और जिला स्वास्थ्य विभाग ने क्रेशर जोन क्षेत्र में काम करने वाले करीब तीन हजार प्रवासी मजदूरों के लिए मुफ्त टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया। इस कैम्प के बारे में जानकारी देते हुए रोटरी क्लब ग्रेस फरीदाबाद के प्रधान हरीश मित्तल, जोन के प्रधान धर्मबीर भड़ाना और जिला कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर मान सिंह ने बताया की इस क्षेत्र में यूपी , उत्तराखंड , बंगाल , झारखंड आदि अन्य विभिन्न राज्यों से मजदूरी करने आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमे जिला स्वास्थ्य विभाग और रोटरी क्लब ग्रेस फरीदाबाद का सहयोग महत्वपूर्ण है। कोरोना महामारी देश के लिए एक बड़ी समस्या बन चुकी है। कोरोना के तिसरी लहर की आशंका लगाई जा रही है। इसी से बचने के लिए इस कैम्प का आयोजन इस क्षेत्र में किया गया है। आयोजकों ने कहा की पाली क्रेशर जोन क्षेत्र में सभी मजदूर वर्ग के लोग है। उनके पास वैक्सीन लगवाने का ना तो समय है और न ही उन्हें पता है की वह वैक्सीन कहां से लगवाएं। इस क्षेत्र के करीब तीन हजार प्रवासी मजदूरों को इस कैम्प के माध्यम से टीका लगाया जा रहा है।