India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fatehabad Accident : रतिया में कैंटर के नीचे आने से एक मासूम बच्चे की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। जैसे ही बच्चे की मौत की जानकारी मिली तो परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। जी हां यहां 10 वर्षीय बच्चा रतिया के बुढ़लड़ा रोड बिजली घर के समीप एक कैंटर की चपेट में आ गया। पूरी घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, वहीं मौके से कैंटर चालक फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार लाली रोड वार्ड नंबर 17 निवासी पेंटर का काम करने वाले कर्मवीर का वार्ड में ही बने राजकीय प्राइमरी स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाला 12 वर्षीय लड़का अजय कुमार बुधवार शाम को जब बुढलाडा रोड बिजली घर के सामने अपने दुधारू पशुओं को लेकर जा रहा था तो इस दौरान तेज गति से आ रहे एक कैंटर ने उसको टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजनों तुरंत रतिया के नागरिक अस्पताल में लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कैंटर को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लगे दुकानों के सीसीटीवी कैमरे से पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज भी लेकर पूरे मामले की जान शुरू कर दी है।