India News Haryana (इंडिया न्यूज), Captain Ajay Singh : पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव और उनके सपुत्र पूर्व विधायक चिरंजीव राव ने संयुक्त रूप से बारी बारी मौजूदा भाजपा सरकार पर तीखे कटाक्ष करते हुए कहा कि यह विडंबना नहीं तो ऒर क्या है कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान हुई सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौतों के आंकड़ों को सरकार हर तरीके से छिपाने का भरसक प्रयास कर रही है।
उन्होंने कुम्भ को एक व्यवस्था नहीं ढकोसला बताया। उन्होंने दिल्ली चुनावों पर भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा ने पहले महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनावों के दौरान हेराफेरी कर सरकार बनाई और अब निश्चित रूप से दिल्ली चुनावों में भी सौ फीसदी हेराफेरी होगी जिसमें कोई संदेह नहीं।
उन्होंने कहा कहा कि रेवाड़ी व कोसली के विधायक ही अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कह रहे हैं कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते, यहां तक कि भाजपा के दिग्गज नेता अनिल विज भी अपनी अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने रेवाड़ी से भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को नसीहत देते हुए कहा कि वह हाथों में झाड़ू उठाकर फोटो खिंचवाने की बजाए मुख्य मुद्दों पर काम करें।
उन्होंने नगरपरिषद चेयरपर्सन ऒर रेवाड़ी विधायक के बीच सांठगांठ का भी बड़ा आरोप लगाया। चिरंजीव राव ने विधानसभा चुनावों में अपनी हार पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि वह और उनके पिता चुनावों के दौरान जब मेवात में एक रोजा इफ्तार पार्टी में गए थे तो उन्होंने समाज की टोपी डाली थी और उसी टोपी को लेकर विरोधियों ने जमकर दुष्प्रचार किया वह टोपी भी हार का एक कारण हो सकती है।
उन्होंने एक बार फिर ई वी एम ऒर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि ई वी एम गड़बड़ी का दूसरा नाम है और जब तक इस पर प्रतिबंध नहीं लगेगा तब तक चुनावों में गड़बड़ियां होती रहेंगी। कहा कि USA से भारतीय नागरिकों को हाथों में हथकड़ी व पैरों में बेड़िया डालकर वापस भारत भेजना भाजपा सरकार के लिए शर्मनाक बात इसपर क्यों चुप है सरकार। उन्होंने कहा कि अब स्वास्थ विभाग आरती सिंह राव के पास है और उन्हीं के परिवार के करीबी रहे बॉबी राव स्वास्थ्य विभाग में बड़ी गड़बड़ी के आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पर महिला यौन शोषण के आरोप लगना उनके चरित्र को दर्शाता है।