India News Haryana (इंडिया न्यूज),Bhiwani: भिवानी में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिस हादसे पिता और बेटे बुरी तरह झुलस गए। दरअसल,भिवानी के हालु बाजार में देर रात एक मकान भीषण आग की चपेट में आ गया। इस हादसे के दौरान पिता और बेटा सोए हुए थे। वहीँ इस दौरान वो बुरी तरह झुलस गए। दोनों को उपचार के लिए भिवानी के सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर बाप ने दम तोड़ दिया और बेटे की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।
बुरी तरह झुलसे बाप-बेटे
जैसे ही इस मामले की सूचना पुलिस को मिली वैसे ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। वहीँ मृतक की पहचान करीब 75 वर्षीय हीरालाल के रूप में हुई है। साथ ही आपको बता दें, घायल बेटे की पहचान करीब 39 वर्षीय जितेंद्र के रूप में हुई है। बता दें कि घर के नीचे दुकान बनी हुई थी।
पुलिस के मुताबिक रात को दोनों बाप-बेटा घर पर सो रहे थे। इसी दौरान अचानक आग लग गई। लेकिन अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं लग पाया है। वहीँ दूसरी ओर आग में दोनों जिंदा झुलस गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस कर रही जांच
प्रभारी देवेंद्र ने बताया कि रात को हालु बाजार में आग लग गई। जिससे पिता-पुत्र झुलस गए। दोनों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया। वहां पिता को मृत घोषित कर दिया गया तथा बेटे की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। प्राथमिक जांच के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आग किस कारण से लगी। साथ ही एफसीएल के डॉक्टरों की टीम से जांच कराई गई है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार जांच की जाएगी।