India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kiran Chaudhary Sarcasm Hooda : हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से 36 का आंकड़ा रखने वाली राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने भिवानी में बातों ही बातों में हुड्डा पर करारे कटाक्ष किए। किरण ने कहा कि हुड्डा ही हकीकत सभी को पता चल चुकी है। उन्होंने कहा कि हुड्डा ने बहुत कमाया, सरकारी कोठी खाली कर देते तो बदनामी न होती। भिवानी में किरण चौधरी ने पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा का दिल्ली चुनाव में स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नाम न होने पर हंस-हंसकर चुटकी ली।
किरण ने कहा कि अब कांग्रेस आलाकमान को भी पता चल गया है कि अब ये स्टार तो रहे नहीं, प्रचार क्या करेंगे। किरण ने तो आज यहां तक कह डाला कि लोग इनकी (हुड्डा) शक्ल तक नहीं देखना चाहते। ऐसे में हुड्डा जहां भी जाएंगे, उल्टा ही होगा, यानी हार ही होगी।
वहीं कल चरखी दादरी के दौरे के दौरान एसडीएम द्वारा फोन न उठाने पर किरण चौधरी सीधे एसडीएम ऑफिस ही पहुंच गईं और एसडीएम को फोन न उठाने पर खूब लताड़ा। इस मामले को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई।
इस पर किरण चौधरी ने कहा कि अधिकारी जनता की सुनवाई करने व काम करने के लिए होते हैं। हम लोगों के काम के लिए इन्हें फोन करते हैं। पर जो बड़े पदों पर बड़ी जिम्मेदारी के साथ बैठे हैं, वो काम न करें तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।