India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana News: भारत में बढ़ते गैंगरेप के मामलों ने महिलाओं को अंदर से झंझोर कर रख दिया है। अकसर ऐसा होता है कि दुष्कर्म करने के बाद आरोपी आराम से खुलेआम सड़कों पर घूमता है और बेटी के घरवालों को कोर्ट के चक्कर लगाते लगाते सालों बीत जाते हैं। लेकिन हैवानों को सजा दिलाना मुश्किल हो जाता है। लेकिन हरियाणा में ग्रामीणों ने गैंगरेप के आरोपियों के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल, हरियाणा के नूंह में दो मनचले युवकों को ग्रामीणों ने जबरदस्त सबक सिखाया। दरअसल, 2 लड़कियों से गैंगरेप के आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़कर उनके सिर के बाल काट डाले और उन्हें आधा गंजा कर डाला।इसके बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया जो सच में मजेदार है।
आपको बता दें ये मामला, नूंह जिले के एक गांव का है। दरअसल, यहां पर दो युवतियों के साथ छेड़खानी करते हुए चिलावली के दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और फिर सरेआम सिर के बाल काटकर हैरान कर देने वकाली सजा दी। जिसके बाद आरोपियों के जुलूस निकालने का वीडियो सामने आया है। इस एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर आतंक मचा दिया है। एक बार आप भी इस वीडियो पर नजर डालें।
हरियाणा के नूंह में दो मनचले युवकों को ग्रामीणों में खूब सबक सिखाया. 2 लड़कियों से गैंगरेप के आरोपियों को लोगों ने पकड़ लिया और फिर उनके सिर के बाल काट डाले और आधा गंजा कर दिया. pic.twitter.com/ZeQP74hwyA
— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) February 7, 2025
दरअसल, कई दिनों से दो युवक गांव की लड़कियों पर नोट फेंककर उन्हें परेशान कर रहे थे। चेतावनी के बावजूद उनकी हरकतें बंद नहीं हुईं। बुधवार को जब दोनों युवक दोबारा गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और फिर सरेआम उनके बाल काट दिए। आरोपी युवकों के पास से नोट भी बरामद हुए हैं। बाल काटने के बाद मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई और तावडू सदर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया और अब केस दर्ज कर लिया गया है।