India News Haryana (इंडिया न्यूज), HBSE : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE), भिवानी ने कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए डेटशीट को जारी कर दिया गया है। 11वीं कक्षा की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 15 मार्च तक चलेंगी, जबकि 9वीं कक्षा की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक होंगी।
वहीं बोर्ड का कहना है कि दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 8:30 से 11:30 बजे तक एक ही सत्र में आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर ली जाएंगी और छात्र अपनी स्कूलों में ही परीक्षा देंगे।
बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने जानकारी दी कि परीक्षाओं की डेटशीट HBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। छात्र और अभिभावक बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचें और बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।