India News Haryana (इंडिया न्यूज), IG Shibas Kaviraj : पानीपत पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय से फैसलाशुदा एन.डी.पी.एस. के मामलों में भारी मात्रा में जब्त नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया। इसके अलावा जिला करनाल व कैथल के मामलों के नशीले पदार्थ भी नष्ट किए गए। पुलिस महानिरीक्षक अंबाला मंडल व अतिरिक्त प्रभार पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल शिबास कविराज आईपीएस द्वारा जिला पानीपत, करनाल व कैथल के माननीय न्यायालय से फैसलाशुदा एन.डी.पी.एस. एक्ट के मामलों में जब्त नशीले पदार्थों को नष्ट करने के लिये एक चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई। इस कमेटी में आईजी शिबास कविराज स्वयं, पानीपत एसपी लोकेंद्र सिंह, करनाल एसपी गंगाराम पूनिया व कैथल एसपी राजेश कालिया शामिल रहे।
माननीय न्यायालय से फैसलाशुदा एन.डी.पी.एस. एक्ट के मुकदमों के नशीले पदार्थ को वीरवार 23 जनवरी को उक्त ड्रग डिस्पोजल कमेटी की निगरानी में एमएस हाट सुप्रीम वेस्टेक प्राइवेट लिमिटेड बजीदा कलां करनाल में नष्ट करवाया गया। जिला पानीपत के 112 मुकदमों के 318 किलो 841 ग्राम नशीले पदार्थों को नष्ट किया। जिसमें गांजा पत्ती के 48 मामलों में 239 किलो 124 ग्राम, पोपी हस्क के 3 मामलों में 56 किलो 370 ग्राम, चरस के 31 मामलों में 16 किलो 905 ग्राम, स्मैक के 8 मामलों में 58 ग्राम, हेरोइन के 12 मामलों में 67 ग्राम हेरोइन।
अफीम के 4 मामलों में 6 किलो 315 ग्राम अफीम, नशीली दवाईयों के 6 मामलों में 5920 नशीले इंजेक्शन को नष्ट किया गया। इसके अलावा जिला करनाल के एनडीपीएस एक्ट के 105 मामलों में पकड़े गए 680 किला 159 ग्राम नशीला पदार्थ, 1,22,777 नशीले कैप्सूल व 2,49,095 नशीली गोलियों को नष्ट किया गया। जिला कैथल के एनडीपीएस एक्ट के कुल 36 मामलों में पकड़े गए 81 किलो 483 ग्राम नशीले पदार्थ, 7138 नशीली गोलियों को नष्ट किया गया।