India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak News : हरियाणा के रोहतक जिले के रहने वाले बॉक्सर सागर चौहान ने बैंकॉक, थाईलैंड में हुई प्रोफेशनल बॉक्सिंग में पाकिस्तान के अलीवाज को नॉकआउट करते हुए वर्ल्ड टाइटल को अपने नाम किया। वर्ल्ड चैंपियन बने सागर का रोहतक पहुंचने परिजनों ने जोरदार स्वागत किया। बॉक्सर सागर चौहान ने बताया कि, थाईलैंड 30 जनवरी से 1 फरवरी तक प्रोफेशनल बॉक्सिंग हुई। पाकिस्तान के बॉक्सर अलीवाज ने सागर को चैलेंज किया था, जिसे एक्सेप्ट करते हुए सागर ने अलीवाज को हराकर वर्ल्ड टाइटल का खिताब इंडिया की झोली में डाल दिया।
बॉक्सर सागर चौहान ने बताया कि पाकिस्तानी बॉक्सर अलीवाज आज तक कोई फाइट नहीं हारा था। अलीवाज ने उसे चैलेंज दिया था। वर्ल्ड टाइटल के लिए फाइट लड़ी गई थी। फाइट में 10 राउंड थे, लेकिन 7 राउंड में ही नॉकआउट करते हुए उसने वर्ल्ड टाइटल अलीवाज से छीन लिया। वर्ल्ड टाइटल जीतने के बाद रोहतक पहुंचे सागर चौहान का दिल्ली बाईपास से लेकर वाल्मीकि चौक तक जुलूस निकाला गया। इसके दौरान बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर मालार्पण किया। साथ ही वाल्मीकि चौक पर सागर का जोरदार स्वागत किया।
MDU Rohtak : डॉ. केके गुप्ता ने संभाला महर्षि दयानंद यूनिवर्सिट रोहतक में कुलसचिव का पदभार