होम / प्रदेश के हर एक जिले में होंगे सेफ्टी ऑब्जर्वेशन होम-जस्टिस एसके मित्तल

प्रदेश के हर एक जिले में होंगे सेफ्टी ऑब्जर्वेशन होम-जस्टिस एसके मित्तल

BY: • LAST UPDATED : March 20, 2021

करनाल/केसी आर्या

राज्य मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन जस्टिस एसके मित्तल ने करनाल के सेफ्टी होम और नारी निकेतन का दौरा किया है, इसी दौरान उन्होंने कहा कि अब हर जिले में सेफ्टी और ऑब्जर्वेशन होम (observation home) बनाए जाएंगे,  साथ ही अन्य व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया, बता दें प्रदेश के अन्य जिलों में भी आयोग की टीम जाएगी।

 

प्रदेश भर में मानवाधिकार सुविधाओं का जायजा लेने के लिए राज्य मानवाधिकार आयोग की टीम विभिन्न जिलों के दौरे पर है, इसी कड़ी में आयोग की टीम ने करनाल में सेफ्टी होम और नारी निकेतन सहित अन्य संस्थानों का दौरा किया,  राज्य मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन जस्टिस एसके मित्तल की अध्यक्षता में आयोग ने मधुबन स्थित सेफ्टी होम और करनाल में नारी निकेतन में सुविधाओं का जायजा लिया,  टीम ने यहां बच्चों और महिलाओं से भी बात की और उनसे उनकी समस्याओं के बारे में पूछा, पत्रकारों से बातचीत में जस्टिस एसके मित्तल ने कहा की यहां सब ठीक है , सुझाव आते रहते हैं हमारी टीम के अधिकारीयों ने नारी निकेतन में रह रहीं महिलाओं से बात की है, जगह की तंगी के बारे में उन्होंने कहा कि महिलाओं की संख्या के हिसाब से यहां कोई दिक्क्त नहीं है, एक सवाल के जवाब में चेयरमैन ने कहा की उनकी कोशिश है की प्रदेश के हर जिले में सेफ्टी होम और ऑब्जर्वेशन होम की स्थापना की जाये।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT