India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nuh News: हरियाणा के नूहं में कुछ ऐसा हुआ जो आपको चौंका देगा। दरअसल, नूंह के गांव चंदेनी में पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने एक परिवार के घर पर जबरदस्त पथराव किया। केवल पथराव ही नहीं बल्कि परिवार के कुछ सदस्यों के साथ मारपीट भी की गई। वहीँ इस हमले के दौरान एक व्यक्ति का हाथ भी टूट गया। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। तो आइए जान लेते हैं क्या है पूरा मामला।
Haryana Weather Update: हरियाणा में बरसे ओले, कई दिनों बाद छाई धुंध, लौट आई है ठंड
इस दौरान घायल व्यक्ति ने बताया कि आरोपी उनके ऊपर पहले भी कई बार हमला कर चुके हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में तालीम पुत्र असलम निवासी चंदेनी ने बताया कि आरोपी दबंग किस्म के लोग हैं, जो अब से पहले भी कई बार उनके साथ मारपीट कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों से उनकी पुरानी रंजिश चली आ रही है। जिसके कारण अब से पहले भी उनके परिवार के लोगों पर हमला किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 17 फरवरी को वो अपने घर पर थे। उसी दौरान आरोपियों ने उनके मकानों पर पथराव कर दिया। जिसके बाद डायल 112 पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया।
Sonia Gandhi Health News : सोनिया गांधी की बिगड़ी तबियत, सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती
शिकायतकर्ता ने बताया कि जब थोड़ी देर बाद उनके पिता असगर बाहर से घर आ रहे थे तो आरोपियों ने उन्हें घेर लिया और उसके ऊपर लाठी, डंडे और लोहे की राड से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उनका एक हाथ टूट गया और दोनों पैरों में भी गंभीर फैक्चर आया है। घायल पिता को इलाज के लिए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी इससे पहले दो बार उनके ऊपर हमला कर चुके हैं, जिसकी शिकायत भी पुलिस को दी हुई है। नूंह सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर महमूद, शौकत, जाहुल, सलिम, फरदीन, हाकम, राकिब, शाहिद और बिलाल निवासी चंदेनी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है । जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Haryana में पूर्व महिला सरपंच ने किया 41 लाख का गबन, ऑडिट टीम की जांच में खुली पोल