होम / Haryana Weather Update: हरियाणा में गरजेंगे बादल,होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Haryana Weather Update: हरियाणा में गरजेंगे बादल,होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

BY: • LAST UPDATED : February 22, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज),Haryana Weather Update: हरियाणा में मौसम लगातार करवट ले रहा है। कभी अचानक से धुप निकल आती है तो कभी आसमान में बादल छा जाते हैं। वहीँ अब हरियाणा के लोगों के लिए एक राहत की खबर है। मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में 26 और 27 फरवरी को गरज-चमक के साथ बारिश होगी, वहीँ उससे पहले प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। जिसके चलते मौसम विभाग ने आज ही येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

  • लगातार होगी बारिश
  • जानिए कैसा रहेगा मौसम

Lightning : पूर्व सरपंच के मकान पर गिरी आसमानी बिजली, करंट लगने से पुत्रवधू हुई बेहोश, 500 मीटर के दायरे में आने वाले मकानों में बिजली उपकरण जले

लगातार होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में 22 से लेकर 25 फरवरी तक प्रदेश का मौसम साफ रहेगा। साथ ही आपको बता दें कि, इसके बाद लगातार दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है। वहीं 28 फरवरी को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। जिसके कारण प्रदेश में एक बार फिर ठंड बढ़ने की संभावना है। साथ ही इसका असर मार्च के पहले हफ्ते तक देखने को मिलेगा।

Panipat Accident : तेज रफ्तार ट्रक ने मां-बेटे को कुचला, शव के लोथड़े 50 मीटर तक सड़क पर बिखरे, पिता की भी हो चुकी पहले मौत

जानिए कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज यानी शनिवार को मौसम साफ रहने की संभावना है। वहीँ दिन में धूप खिली रहेगी। लेकिन, ठंडी हवाओं का दौर अब भी जारी रहेगा। इससे मौसम में ठिठुरन बरकरार रहेगी और सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस होगी। वहीं आज का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

Deepender Hooda ने भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-विधानसभा चुनाव में ‘साम-दाम-दंड-भेद से सत्ता हासिल की’

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT