India News Haryana (इंडिया न्यूज),Good News: हरियाणा के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल मोदी सरकार ने आज हरियाणा के किसानों को ऐसी सौगात दे दी है जिसे जानकर आप ख़ुशी से झूम उठेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज पूरे देश में किसान सम्मन निधि की किस्त जारी की गई है। फतेहाबाद में इसको लेकर पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार कार्यक्रम में शामिल हुए। फतेहाबाद के 90401 किसानों को लगभग 311 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है।
Bhiwani: भिवानी के मकान में लगी भीषण आग, बुरी तरह झुलसे बाप-बेटे, पिता की हुई दर्दनाक मौत
फतेहाबाद के लघु सचिवालय के पहली मंजिल पर मीटिंग हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मीडिया से बातचीत करते हुए पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि लगातार भाजपा सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है और आज किसान सम्मन निधि की किस्त जारी की जा रही है। मीडिया से बातचीत करते हुए कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हरियाणा में 24 फसलों पर एमएसपी दी जा रही है। ताकि किसान के जीवन को खुशहाल बनाया जा सके।
हरियाणा में BJP ने जारी किया संकल्प पत्र, महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक के लिए खुशखबरी
वही नगर निकाय चुनाव को लेकर पंचायत मंत्री ने दावा किया कि बीजेपी के चैयरमेन और पार्षद बड़ी जीत हासिल करने जा रहे हैं और दिल्ली की तर्ज पर कांग्रेस का स्कोर इस बार फिर से जीरो रहेगा। वहीँ पंचायत मंत्री ने हरियाणा के बजट को लेकर कहा कि बजट जन हितेषी होगा, इसको लेकर लगातार सरकार के द्वारा लोगों से राय मांगी जा रही है। वहीँ अनिल विज की नाराजगी को लेकर पंचायत मंत्री ने कहा कि अनिल विज मेरे खास मित्र है, बीजेपी का कार्यकर्ता अपनी बात रखता है लेकिन पार्टी से दूर नहीं जा सकता। पंचायत मंत्री ने सरपंचों की नाराजगी को लेकर भी कहा कि कोई भी सरपंच सरकार से नाराज नहीं है। विकास कार्य करवाने के लिए सरपंचों की शक्तियों में इजाफा किया गया है।