संबंधित खबरें
सूरजकुंड मेले में आने वाले पर्यटकों को इस बार मिलेगी ये खास सुविधा, यहां लें पूरी जानकारी
बिना नंबर प्लेट वाहनों पर पुलिस का शिकंजा, काटे चलान ,3 मोटरसाइकिल जब्त
रुड़की में हुआ भीषण हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौके पर मौत
जींद में अवैध स्लॉटर हाउस का भंडाफोड़, सीएम फ्लाइंग की टीम ने मारा छापा
दादरी में लंबे समय से चल रहा था दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद, 8 लोग हुए घायल
कैसा रहा Om Prakash Chautala का सियासी सफर? किस्से सुनकर रह जाएंगे हैरान
India News (इंडिया न्यूज),Head Constable Arrested: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने करनाल में तैनात हेड कांस्टेबल संदीप को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब आरोपी ने शिकायतकर्ता से करनाल के सेक्टर-32-33 पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर में उसका नाम हटाने के बदले में रिश्वत की मांग की थी।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, एसीबी को शिकायत प्राप्त हुई थी कि हेड कांस्टेबल संदीप ने शिकायतकर्ता से एफआईआर से उसका नाम निकालने के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीबी की करनाल टीम ने मामले की जांच शुरू की और योजना बनाकर आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। जैसे ही हेड कांस्टेबल ने रिश्वत की रकम ली, उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी आवश्यक सबूत जुटाए जा रहे हैं। इस कार्रवाई से करनाल पुलिस में हड़कंप मच गया है, और अब इस बात पर सभी की निगाहें टिकी हैं कि इस मामले में और कौन-कौन से अधिकारी संलिप्त हो सकते हैं।
आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से उसे रिमांड पर लिया जाएगा। एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी सरकारी काम के बदले रिश्वत की मांग करता है, तो इसकी सूचना तुरंत हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 1800-180-2022 या 1064 पर दें।
Also Read: Delhi Weather: दिल्ली में आज होगी तेज बारिश! जानिए क्या कहता है वेदर रिपोर्ट
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.