India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vomiting and Diarrhea : घर के किसी भी छोटे-बड़े सदस्य को उल्टी एवं दस्त किसी भी वजह से हो सकते हैं जिनमें से बदहजमी सबसे मुख्य है। कभी-कभी सर्दी या गर्मी लगने, दूषित खानपान से भी उल्टी और दस्त की समस्या हो जाती है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप इससे निजात पा सकते हैं।
Gum Pain : मसूड़ों का सूजन और दर्द को कम करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपचार, तुरंत मिलेगा आराम
- उल्टी होने पर नीँबू का रस पानी में घोलकर लेने से शीघ्र ही फायदा होता है।
- दही, भात को मिश्री के साथ खाने से दस्त में आराम आता है।
- पुदीने के रस को लेने से भी उल्टी में लाभ मिलता है।
- नींबू का टुकड़ा काले नमक के साथ अपने मुंह में रखने से आपको उल्टी महसूस नहीं होती।
- एक गिलास पानी में एक चम्मच एप्पल का सिरका डालकर पियें उल्टी में तुरंत आराम मिलेगा।
- उल्टियाँ होने से 12 घंटों बाद तक ठोस आहार का सेवन न करें, लेकिन भरपूर मात्रा में पानी और फलों के रस का सेवन करते रहें।

Giloy Benefits : कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज को कंट्रोल कर आंखों की रोशनी बढ़ाने में गिलोय रामबाण, जानें इसके अद्भुत फायदे
- तुलसी के पत्तों का एक चम्मच रस शहद के साथ लेने से उल्टी में लाभ मिलता है।
- एक चम्मच प्याज का रस पीने से भी उल्टी में लाभ मिलता है।
- गर्मियों में यदि बार-बार उल्टियाँ आती हैं तो बर्फ चूसनी चाहिए।
- आप एक-दो लौंग, दालचीनी या इलायची मुंह में रखकर चूसिये यह मसाले उल्टियाँ विरोधक औषधियों होने के कारण उल्टियां रोकने में बहुत ही मददगार साबित होते हैं।
Health Tips : क्या आप भी खाते हैं मैदे से बनी ब्रेड तो हो जाएं सावधान…, सेहत को हो सकते हैं बड़े नुकसान
- धनिये के पत्तों और अनार के रस को थोड़ी-थोड़ी देर के बाद बारी-बारी से पीने से भी उल्टी रूक जाती है।
- आधा चम्मच पिसे हुए जीरे का पानी के साथ सेवन करने से उल्टियों से शीघ्र छुटकारा मिलता है।
- खाना खाने के तुरंत बाद न सोयें। खाने के बाद टहलने की आदत डालें। जब भी सोयें तो अपनी दाहिनी बाज़ू पर सोयें। इससे आपके पेट के पदार्थ मुंह तक नहीं आयेंगे।
- एक-एक चम्मच अदरक, नींबू का रस काली मिर्च के साथ लेने पर भी दस्त में आराम मिलता है।
- सौंफ और जीरे को बराबर-बराबर मिलाकर भूनकर पीस लें। इसे आधा-आधा चम्मच पानी के साथ दिन में तीन बार लेने से दस्त में फायदा मिलता है।
Amla Health Benefits : छोटे से आंवला में छिपे हैं ढेर सारे लाभ, कई मामलों में गुणकारी, डेली रूटीन में करें शामिल