India News Haryana (इंडिया न्यूज), Pulwama Attack: वैसे तो आज के दिन लोग वैलेंटाइन डे मनाते हैं लेकिन आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जो चाहकर भी आज का दिन नहीं भूल पाते। दरअसल आज यानी 14 फरवरी को ही पुलवामा में भारत के जवानों पर हमला हुआ था। आपको बता दें पुलवामा हमले को पूरे 6 साल बीत चुके हैं। राहत की खबर ये है कि इस हमले को अंजाम देने वाले 11 आतंकी मारे जा चुके हैं, लेकिन इसकी साजिशकर्ता आज भी जिंदा हैं। क्या आप जानना चाहते हैं कि इस हमले का मास्टरमाइंड कौन था?
तो आपको बताते चले कि इस भयानक हमले का मास्टर मंद कोई और नहीं बल्कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मौलाना मसूद अजहर था। वहीँ बड़े अफसोस से बताना पड़ रहा है कि ये अब भी पकिस्तान में है और जिंदा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, 14 फरवरी 2019 को हमला करवाने के बाद भी दे अजहर ऐसे ही और कई हमलों की साजिश रच रहा था।
हैरानी की बात ये है कि इस हमले की साजिश में मसूद ही नहीं बल्कि इसके अलावा 19 लोग और भी शामिल थे। इन लोगों में से 6 को तो ढेर कर दिया गया। लेकिन अब भी कुल 13 साजिशकर्ता गायब हैं। हैरानी की बात ये है कि इनकी टीम में एक महिला भी शामिल थी जो अब भी फरार है। आपको बताते चले कि इनमें से 5 पाकिस्तान में हैं, जबकि 8 अपने देश की जेलों में हैं। मसूद का भाई रऊफ अजहर, चचेरा भाई अम्मार अल्वी और 2000 के कंधार एयरस्ट्राइक में आरोपी इब्राहिम अत्तर का बेटा उमर फारूक भी इस साजिश का हिस्सा थे।