India News Haryana (इंडिया न्यूज),Turkey Khalifa: गाजा को लेकर अब भी देश विदेश में जुबानी जंग जारी है। हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की को लेकर एक नया प्लान बनाया। जिस प्लानिंग जानने के बाद सभी मुस्लिम देश भड़के हुए हैं। ऐसे में तुर्की के खलीफा एर्दोगन भी डोनाल्ड ट्रंप पर बुरी तरह गरजे हैं। दरअसल, तुर्की के खलीफा रेचेप तैयब एर्दोगन ने रविवार को डोनाल्ड ट्रंप की फिलिस्तीनियों को गाजा से विस्थापित करने की योजना को लेकर भड़काऊ बयान दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी के पास फिलिस्तीनियों को उनकी मातृभूमि से निकालने की ताकत नहीं है।
आपकी जानकारी के लिए बता दने हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिलिस्तीनियों को गाजा से विस्थापित करने की योजना बनाई थी। जिस योजना को जानने के बाद तुर्की के खलीफा ने फिलिस्तीनियों को निकालने और अमेरिका को गाजा का कंट्रोल सौंपने की ट्रंप की योजना को खारिज कर दिया। आपको बता दें तुर्की खलीफा ने मलेशिया की यात्रा से पहले ही एक्शन लिया। दरअसल उन्होंने इस्तांबुल एयरपोर्ट पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ट्रंप को कड़ी चेतावनी दे डाली।
इस दौरान तुर्की के खलीफा एर्दोगन ने कहा की, किसी के पास गाजा के लोगों को उनकी शाश्वत मातृभूमि से हटाने की ताकत नहीं है, जो हजारों सालों से वहां रह रहे हैं। उन्होंने आक्रोशित होकर ये भी कहा कि गाजा, वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम फिलिस्तीनियों का है। वहीँ अब इन दोनों देशों के बीच भी तनाव का माहौल बन गया है। तुर्की के खलीफा के भड़काऊ बयान के बाद अब तक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। केवल ये ही नहीं बल्कि कई मुस्लिम देश इस बात का विरोध कर रहे हैं। जिसके कारन एक बार फिर से फिलिस्तीन का मामला गरमा गया है।