India News Haryana (इंडिया न्यूज),Premanand Maharaj Darshan: संत प्रेमानंद जी महाराज वो शख्स हैं, जिनके चाहने वाले हर तरफ हैं। वहीँ इनके दीदार को अक्सर लोग घंटों घंटों इंतजार करते हैं। वृंदावन में मशहूर संत प्रेमानंद जी महाराज के प्रवचन देश से लेकर विदेश तक चर्चित हैं। अकसर उनकी कही हुई बातें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। हालाकि कुछ दिनों से प्रेमा नंद महाराज जी चर्चाओं में हैं। इसकी वजह ये है कि उनकी रात्रि पदयात्रा का बंद होना। प्रेमानंद जी महाराज रात में 2 बजे से करीब 2-3 किलोमीटर लंबी पदयात्रा पर निकलते थे और इस दौरान उनके दर्शन करने के लिए हजारों भक्तों की भीड़ इखट्टी रहती थी। लेकिन पदयात्रा बंद होने से सभी भक्त निराश थे।
अपने चाहने वालों की रिराशा देखते हुए आखिरकार महाराज जी ने अपने दर्शन करा दिए। जी हाँ, प्रेमानंद महाराज जी ने आश्रम की बालकनी से दर्शन दिए। इस दौरान जब महाराज जी बालकनी में आए तो सामने खड़ी भक्तों की भीड़ ख़ुशी से चिल्ला पड़ी। ये लोग महाराज की की एक झलक पाने के लिए कब से बेकरार थे। ऐसे में दूर दूर से आए भक्तों को उन्हें देख काफी ख़ुशी महसूस हुई।
पूज्य महाराज जी के अपूर्व दर्शन pic.twitter.com/Paa3AYY8sX
— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) February 11, 2025
अब सोशल मीडिया पर तेजी से महाराज जी का वीडियो वायरल हो रहा है। जी हाँ श्रीराधाकेली कुंज आश्रम के अधिकारिक हैंडल से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर महाराज जी के दर्शन का वीडियो पोस्ट किया है, जिस वीडियो को देखकर आप भी फूले नहीं समा पाएंगे। जिस हिसाब से भक्त महाराज जी के दर्शन करने के लिए लालायित थे और इस पल की बांट जोह रहे थे। महाराज जी के सामने आते ही भक्तों का उत्साह काफी ज्यादा था। साथ ही महाराज जी भी भक्तों को कफी ख़ुशी से और भरी आँखों से देख रहे थे।