India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में लंबे समय से हिन्दुओं पर अत्याचार चल रहा है और अब तक यूनुस सरकार चुप्पी साधे बैठी है। ऐसे में बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हुए हमलों के बीच कई मासूमों ने अपनी जान गवा दी है और अब भी ये सिलसिला जारी है। आप सोच रहे होंगे कि बांग्लादेश में कितने हिन्दुओं की जान गई और कितने मासूमों का नुक्सान हुआ। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि सटोरन के मुताबिक खबर आई है कि अगस्त से लेकर अब तक बांग्लादेश में कई मासूमों की जान जा चुकी है। आइए जान लेते हैं अब तक बांग्लादेश में हिन्दुओं का नुक्सान हो चूका।
वैसे तो बांग्लादेश में हजारो हिन्दू अपनी जान गवा चुके हैं लेकिन जानकारी के मुताबिक अगस्त से लेकर अब तक बांग्लादेश में 23 हिंदुओं की मौत होने की खबर सामने आ रही है। इस दौरान बांग्लादेश में केवल हिन्दुओं को ही नहीं बल्कि उनके धार्मिक स्थान निशाना बनाया गया है और अपने ही देश में ये सब बर्दाश्त करना काफी बड़ी बात है। आपकी जानकारी के लिए बता दें बांग्लादेश हिंसा के दौरान अब तक हिंदू मंदिरों पर हमले की 152 घटनाएं सामने आ चुकी हैं। केवल इतना ही नहीं बल्कि विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने लोकसभा में एकइस बात की जानकारी दी कि पिछले दो महीनों के भीतर बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हमलों की 76 घटनाएं हुई हैं।
केवल इतना हुई नहीं विदेश राज्य मंत्री ने ये भी कहा कि अगस्त से अब तक बांग्लादेश में 23 हिंदुओं की मौत और हिंदू मंदिरों पर हमले की 152 घटनाएं हुई हैं। इसके अलावा मंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने बांग्लादेश में हिंदुओं और बाकी अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं पर ध्यान दिया है और बांग्लादेश सरकार के साथ अपनी चिंताओं को साझा किया है।