ADVERTISEMENT
होम / हरियाणा / Masked crook Try to rob alone woman in House नकाबपोश बदमाश ने घर में घुसकर की लूट की कोशिश

Masked crook Try to rob alone woman in House नकाबपोश बदमाश ने घर में घुसकर की लूट की कोशिश

BY: India News Editor • LAST UPDATED : November 15, 2021, 8:10 pm IST
ADVERTISEMENT
Masked crook Try to rob alone woman in House नकाबपोश बदमाश ने घर में घुसकर की लूट की कोशिश

Masked crook Try to rob alone woman in House

हितेश चतुर्वेदी, सिरसा :
Masked crook Try to rob alone woman in House :
दिनो दिन शहर में आपराधिक घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। सोमवार शाम को विवेकानंद स्कूल वाली गली में एक नकाबपोश बदमाश एक मकान में घुस गया और रसोई में काम कर रही महिला पर पिस्तौल तान दी और महिला से कहा कि घर में जितने भी रुपये हैं उसके हवाले कर दो।

जान बचाने के लिए महिला ने शोर मचाना शुरू किया तो युवक मौके से भाग खड़ा हुआ। युवक की गली में भागते हुए की फोटो सीसी कैमरों में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला का बयान दर्ज करके अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

करीब पौने तीन बचे घुसा बदमाश Masked crook Try to rob alone woman in House

विवेकानंद स्कूल वाली गली में प्रियंका बजाज का घर है। प्रियंका ने बताया कि वह करीब पौने तीन बजे रसोई में काम कर रही थी। इसी दौरान एक नकाबपोश युवक पिस्तोल लेकर रसोई में घुस गया। युवक ने उस पर पिस्तोल तानकर कहा कि घर में जितना रुपया है उसके हवाले कर दो।

मां की कनपटी पर भी तानी पिस्तौल Masked crook Try to rob alone woman in House

प्रियंका ने शोर मचाया तो आवाज सुनकर उसकी मां आशा आ गई। इसके बाद युवक उसकी मां की कनपटी पर पिस्तोल तानकर रुपये मांगने लगा। मां-बेटी बुरी तरह से डर गई और दोनों शोर मचाते हुए घर से बाहर भागी। यह सब देखकर युवक मौके से भाग गया।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही पहचान Masked crook Try to rob alone woman in House

इसके उपरांत घटना की सूचना शहर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रियंका बजाज से घटनाक्रम की जानकारी ली और सीसीटीवी की फुटेज खंगाली। सीसीटीवी में गली में भागते हुए युवक की तस्वीर मिली। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान करने का प्रयास किया है। जल्द ही आरोपी की पहचान कर ली जाएगी। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Read More : Haryana Strike आज सुबह से प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप 24 घंटे के लिए बंद

Connect With Us : Twitter Facebook

 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT