ADVERTISEMENT
होम / हरियाणा / Bharat Bandh का हरियाणा में मिला जुला असर

Bharat Bandh का हरियाणा में मिला जुला असर

BY: Sameer Saini • LAST UPDATED : September 27, 2021, 8:00 am IST
ADVERTISEMENT
Bharat Bandh का हरियाणा में मिला जुला असर

Bharat Bandh

जगह-जगह ग्रामीणों ने मुख्य मार्गों पर लगाए जाम
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।

Bharat Bandh: सयुंक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को पूरे हरियाणा में मिलाजुला असर देखने को मिला। ग्रामीण सुबह से ही घरों से निकलना शुरू हो गए और मुख्य मार्गों पर बैठ गए। अहिरवाल जिसमें नारनौल, गुरुग्राम और रेवाड़ी में बंद का कोई असर नजर नहीं आया। वहीं भिवानी, जींद, रोहतक, हिसार, कैथल व सिरसा में ग्रामीणों ने वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक रखी है। मुख्य मार्गों को किसानों द्वारा ट्रैक्टर-ट्राली, बुग्गी व लक्कड़ आदि डालकर अवरुद्ध किया गया। सुबह 8 बजे तक लगभग सभी सड़क मार्गों पर जाम शुरू हो चुके थे।

किसानों ने ट्रैक भी किया जाम (Bharat Bandh)

सुबह ही किसानों द्वारा जींद-फिरोजपुर रेलवे ट्रैक हाईवे को जाम कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली से आ रही छिंदवाड़ा एक्सप्रेस को नरवाना से 5 किलोमीटर पहले घासो गांव के पास रोक दिया गया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
वहीं उधर, सूचना मिलते ही घासो गांव के लोग मौके पर खाने-पीने की वस्तुएं लेकर पहुंचे, ताकि जो रेल यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

Also Read : Bharat Bandh Update: हरियाणा में कई जगहों पर जाम, रूट डायवर्ट

अनेक स्थानों पर वाहनों की आवाजाही पूर्ण ठप (Bharat Bandh)

जुलाना, जींद-सफीदों मार्ग पर निर्जन, जींद-पटियाला मार्ग पर उचाना व बरसोला, खटकड़ टोल, जींद-चंडीगढ़ मार्ग पर कंडेला व नगूरां, हिसार-चंडीगढ़ मार्ग पर बद्दोवाल व दनौदा, जींद-सोनीपत मार्ग पर निडाना व रधाना, जींद-हिसार मार्ग पर रामराय तथा सफीदों से असंध मार्ग पर दनौली गांवों के बस अड्डों पर जाम लगाए जा चुके हैं। वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रुक गई है।

Tags:

Bharat Bandh news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT