संबंधित खबरें
Jind News: जींद में पराली जलाने पर 163 किसानों पर FIR, 3.45 लाख का जुर्माना वसूला
Haryana Crime News: गन्नौर में तेज रफ्तार ट्रक ने कंटेनर को मारी टक्कर, 2 घायल
CM Nayab Saini: हरियाणा में समाधान शिविरों का लाइव टेलीकास्ट, सीएम ने दिए ये अहम निर्देश
Bhiwani News: बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा दूल्ह, निकला एचआईवी पॉजिटिव फिर जानें क्या हुआ
Haryana Goverment Employee: हरियाणा सरकार का कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा, पेंशनर्स के लिए बढ़ाया DA….,1 जुलाई 2024 से मिलेगा भत्ता
Haryana SHO Suspend News: रेवाड़ी में चार थानों के SHO सस्पेंड, ज्वेलर्स लूटकांड में लापरवाही बनी वजह
India News (इंडिया न्यूज़),Nafe Singh Murder Case: नफे सिंह हत्याकांड को लेकर अभी हरियाणा में जबरदस्त गर्माहच है। वहीं हत्या के एक दिन बाद यानी आज सोमवार को पूर्व विधयाक नफे सिंह राठी की हत्या का एक सीसीटीवी कैमरा फुटेज सामने आया है जिसमें। इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) के हरियाणा प्रमुख की एसयूवी को गोलियों से निशाना बनाने से ठीक पहले हुंडई i10 वाहन में हमलावरों की हरकत दिखाई दे रही है। रविवार को झज्जर जिले में कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक इनेलो कार्यकर्ता के साथ नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के लिए बता दें कि, दो बार के पूर्व विधायक नफे सिंह राठी यात्रा कर रहे थे जब हमलावरों ने झज्जर के बहादुरगढ़ शहर में एसयूवी पर गोलीबारी की। बता दें कि, हमले में नफे सिंह राठी द्वारा सुरक्षा के लिए रखे गए तीन निजी बंदूकधारी भी घायल हो गए।
Shooters of Haryana INLD Chief Nafe Singh Rathi captured on CCtV. This is from moment before his SUV was ambushed by gunmen. pic.twitter.com/lMkaajAguN
— Raj Shekhar Jha (@thepsylentman) February 26, 2024
जानकारी के लिए बता दें कि, फिलहाल पुलिस बिना किसी निश्चित सुराग के, हमलावर के वाहन पंजीकरण नंबर की पहचान करने के प्रयास में आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की समीक्षा कर रही है। फुटेज में हमले की जगह के पास एक स्थान पर कार में यात्रा कर रहे चार संदिग्धों का पता चला। इन चार व्यक्तियों में पूर्व विधायक नरेश कौशिक, रमेश राठी, सतीश राठी और राहुल के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज की गई है।
इस हत्याकांड के बाज इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय चौटाला ने राज्य सरकार पर राठी के जीवन को खतरे के बावजूद सुरक्षा प्रदान करने ना कराने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और राज्य के गृह मंत्री अनिल विज के इस्तीफे की मांग की। इसके साथ ही चौटाला ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, “दो बार के विधायक, जो हमारी राज्य इकाई के प्रमुख हैं, को सुरक्षा प्रदान नहीं की गई थी। लिखित रूप में, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और राज्य के गृह मंत्री को ज्ञापन दिया गया था कि उन्हें धमकियों का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए थी।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.