होम / Horrific Road Accident in Bihar : महाकुंभ से लौट रहे परिवार पर टूटा कहर: झपकी लगने से कार ट्रक से टकराई, 6 की मौत

Horrific Road Accident in Bihar : महाकुंभ से लौट रहे परिवार पर टूटा कहर: झपकी लगने से कार ट्रक से टकराई, 6 की मौत

BY: • LAST UPDATED : February 21, 2025
  • मृतकों में पटना के एक ही परिवार के 4 सदस्य

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Horrific Road Accident in Bihar : बिहार के जिला भोजपुर में हुए एक बड़े सड़क हादसे में काफी जानी नुकसान हो गया। जी हां, महाकुंभ से लौट रहे 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। मालूम हुआ है कि मृतकों में पटना के एक ही परिवार के 4 सदस्य (पति-पत्नी, बेटा और भतीजी) शामिल हैं। यह भीषण हादसा शुक्रवार सुबह आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर हुआ, जब कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।

Horrific Road Accident in Bihar : झपकी बना मौत की वजह

जानकारी के अनुसार परिवार प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहा था। कार मृतक संजय कुमार (62) का बेटा लाल बाबू सिंह (25) चला रहा था कि रास्ते में उसे झपकी आ गई, जिससे कार खड़े ट्रक में पीछे से जी तेजी के साथ घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और एक पहिया 20 फीट दूर जा गिरा।

Delhi New CM : युवक 24 घंटे खड़ा रहता है, पैर और पंजे भी सूज गए…, दिल्ली सीएम को लेकर लगातार की प्रार्थना

मृतकों की ये हुई पहचान

आपको बता दें कि हादसे में जो लोग शिकार हुए हैं, उनकी पहचान पटना जक्कनपुर निवासी संजय कुमार (62), पत्नी करुणा देवी (58), बेटा लाल बाबू सिंह (25) और भतीजी प्रियम कुमारी (20) शामिल हैं वहीं साथ ही पटना के कुम्हरार की आशा किरण (28) और जूही रानी (25) भी हादसे का शिकार हुईं।

Haryana Weather Update: हरियाणा में बरसे ओले, कई दिनों बाद छाई धुंध, लौट आई है ठंड

क्रेन से हटाई गई कार, सीट बेल्ट काटकर निकाले शव

जगदीशपुर थाने के SI आफताब खां ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचने के बाद क्रेन मंगवाई गई और ट्रक से टकराई कार को अलग किया गया। दो एयरबैग खुले थे, लेकिन सभी की मौत हो चुकी थी। मृतक संजय कुमार के भाई कौशलेंद्र ने बताया कि 19 फरवरी को 13 लोग दो गाड़ियों से प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुए थे और वापस लौ रहे थे।

Himachal Weather : लाहौल और स्पीति जिले में बर्फबारी, एक बार फिर बढ़ी ठंड, भारी बारिश का भी अलर्ट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT