होम / युवक के मन में थी संत बनने की चाह, जिस साधू पर करता था विशवास, कमरे में बंद करके किया ऐसा कांड, जानकर कांप उठेगी रूह

युवक के मन में थी संत बनने की चाह, जिस साधू पर करता था विशवास, कमरे में बंद करके किया ऐसा कांड, जानकर कांप उठेगी रूह

BY: • LAST UPDATED : February 7, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mathura: अक्सर कई युवक सभी मोह माया को त्याग कर संत की रहा अपना लेते हैं। ऐसा ही जज्बा एक दिल्ली के युवक में भी देखने को मिला। लेकिन उसके साथ इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे जानकर आपकी रूह कंपकंपा उठेगी। दरअसल दिल्ली से एक युवक संत बनने की छह लिए यूपी के मथुरा आया। मथुरा आकर वो बरसाने के एक आश्रम में रहने लगा। आपको बता दें युवक की उम्र काफी कम थी लेकिन मन में चाह लिए वो सन्यासी बममे मथुरा आया। जिसके चलते वो आश्रम में रहने लगा और संत बनने का प्रयास करने लगा। लेकिन एक दिन आश्रम के ही साधू ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया। हैरान की बात ये है कि युवक 8 दिन उसी कमरे में बंद रहा। कमरे से बाहर आकर उसने कुछ ऐसा बताया जो आपको झंझोर कर रख देगा।

  • कमरे में मेरे साथ…,
  • कमरे में मेरे साथ…,

Delhi Exit Poll: मुसलामानों का बदला इरादा! AAP से ज्यादा BJP को दिया वोट? Exit Poll के आंकड़ों ने कर दिया हैरान

दिल्ली का रहने वाला है युवक

आपकी जानकारी के लिए बता दें मथुरा के बरसाना से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, संत बनने के लिए बरसाना के आश्रम में रह रहे दिल्ली के युवक के साथ आश्रम के ही महंत ने घिनौना काम किया, इस दौरान जब पीड़ित ने भागने की कोशिश की तो उसको बंधक बना लिया गया। हैरानी की बात ये है कि प्रशासन भी युवक की बात सुनने को तैयार नहीं है। आपको बता दें, पुलिस ने अभी तक पूरे मामले की सिर्फ मारपीट में रिपोर्ट दर्ज की है। इस दौरान पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अपील की है कि उसे न्याय मिले।

Minister Krishna Lal Panwar ने किया सीएम सैनी की उपलब्धियों का बखान, कहा -मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को भी दिया था 100 दिन का एजेंडा

दिल्ली का रहने वाला है युवक

जानकारी के लिए बता दें कि, पीड़ित युवक दिल्ली का रहने वाला है। दरअसल कई दिनों पहले पीड़ित की मुलाकात दिल्ली में ही एक साधू से हुई थी। जिसका नाम निशांत उर्फ नंद गोपाल था और वो बरसाना के महल वृंदावन भजन कुटीर राधा नगरी का महंत है। युवक का आरोप है कि निशांत उर्फ नंद गोपाल उसे सन्यास दिलाने के लिए बरसाना ले आया और महल वृंदावन भजन कुटीर बरसाने में ही रखने लगा। जिसके बाद उसके साथ ये वारदात हुई। अब पीड़ित न्याय की मांग कर रहा है।

Minister Anil Vij ने अंबाला में बन रहे शहीद स्मारक को 10 मई तक पूरा करने के दिए निर्देश, उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांगेंगे समय

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT