India News Haryana (इंडिया न्यूज), Airforce Plane Crash : मध्य प्रदेश के जिला शिवपुरी में प्लेन के क्रैश होने का मामला सामने आया है। जी हां, बहरेटा सानी गांव के पास एयरफोर्स का एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। हादसे के बाद घायल पायलट की तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह मोबाइल पर किसी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर पायलट को सुरक्षित बचाया और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि फाइटर प्लेन ने कहां से उड़ान भरी थी और कहां जा रहा था। इसके अलावा, हादसे की वजह का भी अभी खुलासा नहीं हुआ।
वहीं भारतीय वायुसेना ने हादसे की पुष्टि करते हुए क्रैश की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। सुरक्षा एजेंसियां भी इस मामले की जांच में जुट गई हैं।