होम / Himachal Weather : लाहौल और स्पीति जिले में बर्फबारी, एक बार फिर बढ़ी ठंड, भारी बारिश का भी अलर्ट

Himachal Weather : लाहौल और स्पीति जिले में बर्फबारी, एक बार फिर बढ़ी ठंड, भारी बारिश का भी अलर्ट

BY: • LAST UPDATED : February 20, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Himachal Weather: हिमाचल के जिला लाहौल और स्पीति में सुबह ताजा बर्फबारी होने से ठंड फिर बढ़ गई है। मौसम विभाग केंद्र शिमला ने अब भी मंडी, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का आरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं राज्य के कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, सिरमौर, और सोलन जिलों के कई हिस्सों व राजधानी शिमला सिटी में हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है।

Himachal Weather : इन स्थानों पर भी हिमपात का अनुमान

आईएमडी शिमला की मानें तो आज मध्य रात्रि से 21 फरवरी की सुबह तक लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर और कुल्लू जिलों के ऊंचे इलाकों में कई स्थानों पर हल्की बर्फबारी और कुछ स्थानों पर मध्यम हिमपात की संभावना है।

चौपाल-देहा मुख्य सड़क और पांच संपर्क सड़कें बंद कर दी गई हैं, क्योंकि ऊंचे इलाकों में बर्फबारी जारी है और चौपाल उपमंडल में बारिश हो रही है। मशीनरी तैनात की जा रही है और सड़कों, बिजली और पानी की आपूर्ति सामान्य होने तक वाहनों को न चलाने की सलाह दी गई है।

अगर कोई हिन्दू हज करने चला जाए, तो उसके साथ होता है कुछ ऐसा, जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश

पनामा के होटल में कैद हैं भारतीय प्रवासी, खिड़कियों में खड़े होकर कुछ इस तरह लगा रहे मदद की गुहार

नारकंडा में एनएच पांच पर 2/3 इंच बर्फ जमा

शिमला प्रशासन ने कहा कि बुधवार रात को रोहड़ू के ऊपरी इलाकों टिक्कर, भलून, जांगला और चांसल में हल्की बर्फबारी हुई, जिसमें बाकी जगहों पर बूंदाबांदी हुई है। पूरे क्षेत्र में सार्वजनिक सुविधाएं सामान्य और कार्यात्मक हैं। जिला प्रशासन ने कहा, नारकंडा क्षेत्र में बर्फबारी जारी है। अब तक नारकंडा में एनएच पांच पर 2/3 इंच बर्फ जमा हो गई है। ट्रैफिक को सैंज से शिमला के लिए लूहरी/सुन्नी के रास्ते डायवर्ट किया गया है। पानी और बिजली की आपूर्ति सामान्य है।

Delhi CM Oath Live : रेखा गुप्ता ने दिल्ली के 9वें सीएम पद की ली शपथ, पीएम सहित कई हस्तियां मौजूद

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT