India News Haryana (इंडिया न्यूज), Global Investors Summit 2025 : भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत से आज पूरी दुनिया को बेहद उम्मीदें हैं। विश्व बैंक के हालिया बयान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की फास्टेस्ट ग्रोइंग इकॉनॉमी है।
वहीं पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भारत को सोलर पावर की सुपर पावर बताया गया है। उन्होंने कहा कि जहां कई देश सिर्फ बातें करते हैं, वहीं भारत नतीजे लाकर दिखाता है।
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर मध्यप्रदेश सरकार की निवेश को प्रोत्साहित करने वाली 18 से अधिक नई नीतियों को भी लॉन्च किया। इसके साथ ही प्रदेश की औद्योगिक संभावनाओं को दर्शाने वाली लघु फिल्म “मध्य प्रदेश-अनंत संभावनाएं” और भारत की विकास यात्रा पर आधारित फिल्म “इंडिया ग्रोथ स्टोरी” का प्रदर्शन किया गया।
इस समिट में उद्योगपतियों का भी बड़ा ऐलान देखने को मिला। अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने वीडियो संदेश के जरिए 2.10 लाख करोड़ के निवेश की घोषणा की।
वहीं पीएम मोदी ने समिट में देरी से आने पर क्षमा मांगते हुए कहा कि 10वीं और 12वीं के छात्रों की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपना कार्यक्रम बदला, ताकि बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस समिट के जरिए मध्यप्रदेश में उद्योगों और रोजगार के नए अवसर खुलने की भी उम्मीद है। निवेशकों की रुचि और सरकार की नई नीतियों से राज्य के औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी।