India News Haryana (इंडिया न्यूज),Republic Day 2025: दिल्ली पुलिस द्वारा 22 और 25 जनवरी की रात दिल्ली के लिए भारी वाहनों पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली में गणतंत्र दिवस की रिहर्सल और कार्यक्रम के चलते 22 और फिर 25 जनवरी की रात आठ बजे से अगले दिन दोपहर डेढ़ बजे तक दिल्ली में जीटी रोड (NH44) से भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। इसके लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से संबंधित चौकी प्रभारियों और ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। वहीँ इस दौरान प्रशासन भी सख्त रहने वाला है।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन, सोनीपत सुश्री प्रबीना पी. ने जानकारी दी कि दिल्ली पुलिस के समन्वय के लिए दिल्ली में भारी वाहनों का आवागमन बंद किया जाएगा। गणतंत्र दिवस की रिहर्सल 23 जनवरी को सुबह की जाएगी और फिर 26 जनवरी को दिल्ली में गणतंण दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने सहयोग मांगा है।वहीँ रिहर्सल और कार्यक्रम के दौरान दिल्ली में भारी वाहन नहीं जाने दिए जाएंगे। ऐसे में भारी वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों से गुजरने की अपील की गई है।
केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि हरियाणा में भी प्रशासन सख्त होता हुआ नजर आया। दरअसल, लोगों को परेशानी से बचाने के लिए चालक दिल्ली की तरफ जाने के लिए पानीपत के सनौली होकर वाया बागपत जा सकते हैं, वहीं पानीपत की ओर जाने वाले वाहन चालक गढ़मिरकपुर से होते हुए बागपत जा सकते हैं। साथ ही केजीपी व केएमपी के साथ ही वाहन चालक 334बी के रास्ते भी अपने गंतव्य की तरफ जा सकते हैं। दिल्ली जाने वाले वाहन इस अवधि में बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में, कुराड़ बाई पास के साथ, एजुकेशन सिटी राई व कुण्डली औद्योगिक क्षेत्र में अपने वाहनों की पार्किंग कर सकते हैं। इसलिए वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए डयूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मचारी के निर्देशो का पालन करें।