India News Haryana (इंडिया न्यूज), Seema Haider: जैसा की आप सभी जानते हैं कि मशहूर यूट्यूबर और प्यार में पागल पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर एक बार फिर से प्रेग्नेंट हैं। अक्सर वो सोशल मीडिया पर चर्चाओं में रहती हैं। इन दिनों वो प्रेगनेंसी की भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर डालती हैं। ऐसे में हर कोई बस इस बात का इंतजार कर रहा है कि आखिर उनके घर कब किलकारी गूंजेगी। ऐसे में हाल ही में सीमा हैदर ने बच्चे के साथ इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और कहा है कि उनके घर बच्चे का जन्म हो गया है। साथ ही उन्होंने बच्चे का चेहरा भी अपनी वीडियो में रिवील कर दिया है।
दरअसल हाल ही में सीमा हैदर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा है कि आप सब को बहुत-बहुत बधाई हो, जैसे की मैंने पहले भी कहा था कि सब दुआ करना की लड़का हो। अब हमारे घर में आ चुका है लड़का। अरे आप भी तो ये नहीं सोच रहे कि सीमा और सचिन का बेटा हुआ है। अरे रुकिए जरा ऐसा नहीं है, दरअसल उनकी भाभी का बेटा हुआ है। जब लोगों ने वीडियो को देखा तो ऐसा लगा की सच में उनका बीटा हुआ है लेकिन बाद में उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि ये मेरा नहीं बल्कि भाभी का बेटा है।
इस दौरान सीमा ने एक वीडियो शेयर करते हुए ये भी कहा की बाहर ढोल वाले भी आ गए हैं। अब मैं नाचूंगी, मैं बहुत खुश हूं। आज पहला दिन है, आज 9 तारीख है, और रात को 11 बजे 8 तारीख को हुआ था ये बच्चा। इस दौरान सीमा भी काफी खुश नजर आ रहीं थी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अब वो इस खुशी के मौके पर खूब नाचेंगी। इस वोडे में उन्होंने बच्चे का चेहरा भी दिखा दिया।