होम / SGPC प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने दिया इस्तीफा, इस वजह से अचानक लिया फैसला, आखिर ऐसा क्यों

SGPC प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने दिया इस्तीफा, इस वजह से अचानक लिया फैसला, आखिर ऐसा क्यों

BY: • LAST UPDATED : February 17, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), SGPC : अमृतसर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने आखिर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के सम्मान में लिया है। धामी ने SGPC कार्यकारी समिति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है और मांग की है कि उन्हें शिरोमणि अकाली दल द्वारा गठित सात सदस्यीय पुनर्गठन समिति से भी हटाया जाए।

SGPC : अमेरिका से डिपोर्ट सिखों के अपमान पर जताई नाराजगी

हरजिंदर सिंह धामी ने अमेरिका से डिपोर्ट किए गए अवैध अप्रवासियों, खासकर पंजाबियों की स्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यह निंदनीय है कि अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरते समय कई सिखों की पगड़ी उतार दी गई।

Shambhu Border : किसान आंदोलन के चलते सालभर से बंद है शंभू बॉर्डर, घग्गर नदी में बना कच्चा रास्ता हरियाणा-पंजाब आने-जाने का वैकल्पिक मार्ग, जानिए नया रूट

अकाली दल की पुनर्गठन कमेटी को लेकर असंतोष

धामी इस बात से भी नाराज थे कि उन्हें अकाली दल पुनर्गठन समिति का प्रमुख तो बना दिया गया, लेकिन अकाली नेतृत्व उन्हें काम नहीं करने दे रहा था। साथ ही, वह इस बात से भी आहत थे कि उनके माध्यम से तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार को पद से हटाया गया।

Yamuna Water Dispute : अरविंद केजरीवाल को आज सोनीपत कोर्ट में पेश होने के आदेश, मामले पर होगी सुनवाई

SGPC और अकाल तख्त के संबंधों में खिंचाव

धामी ने यह भी स्वीकार किया कि वह श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों को लागू नहीं करवा पा रहे थे, जिससे वह आहत थे। अब देखना होगा कि SGPC का अगला अध्यक्ष कौन होगा और अकाली दल इस घटनाक्रम पर क्या रुख अपनाएगा।

US Deportation News : तीसरे बैच में अमेरिका से 112 भारतीय डिपोर्ट, अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ विमान, हरियाणा से हैं इतने लोग

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT