संबंधित खबरें
सूरजकुंड मेले में आने वाले पर्यटकों को इस बार मिलेगी ये खास सुविधा, यहां लें पूरी जानकारी
बिना नंबर प्लेट वाहनों पर पुलिस का शिकंजा, काटे चलान ,3 मोटरसाइकिल जब्त
रुड़की में हुआ भीषण हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौके पर मौत
जींद में अवैध स्लॉटर हाउस का भंडाफोड़, सीएम फ्लाइंग की टीम ने मारा छापा
दादरी में लंबे समय से चल रहा था दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद, 8 लोग हुए घायल
कैसा रहा Om Prakash Chautala का सियासी सफर? किस्से सुनकर रह जाएंगे हैरान
India News (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala Death: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल के सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला का शुक्रवार (20 दिसंबर) को निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक, 93 वर्षीय चौटाला ने गुरुग्राम स्थित अपने निवास पर अंतिम सांस ली। उनके निधन से प्रदेश भर में शोक की लहर दौड़ गई है।
CG News: मेनका डोबरा में 220 जोड़ों ने रचाई शादी, नक्सल पीड़ित कन्या ने सीआरपीएफ जवान संग लिए फेरे
ओमप्रकाश चौटाला हरियाणा के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक थे। उन्होंने चार बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया। इसके अलावा, चौटाला पहली बार 2 दिसंबर 1989 को मुख्यमंत्री बने और 171 दिनों तक इस पद पर रहे। इसके बाद 12 जुलाई 1990 को वह फिर मुख्यमंत्री बने, लेकिन इस बार उनका कार्यकाल केवल पांच दिनों का था। इसके बाद, 22 मार्च 1991 को उन्होंने तीसरी बार मुख्यमंत्री का पद संभाला, लेकिन यह कार्यकाल भी मात्र 15 दिनों का रहा। चौथी बार 24 जुलाई 1999 को उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और इस बार उन्होंने मार्च 2005 तक का कार्यकाल पूरा किया।
ओमप्रकाश चौटाला का राजनीतिक जीवन संघर्ष और उपलब्धियों से भरा रहा। वे अपने कुशल नेतृत्व और हरियाणा के विकास में योगदान के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। उनका निधन हरियाणा के राजनीतिक परिदृश्य के लिए एक बड़ी क्षति है। फिलहाल, उनके निधन के बाद उनके समर्थकों और राजनीतिक सहयोगियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रदेश भर में शोक सभाएं आयोजित की जा रही हैं। ओमप्रकाश चौटाला का राजनीतिक और सामाजिक योगदान हरियाणा की जनता के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.